बलिया: यूपी बोर्ड की इंटरमीडिएट की परीक्षा में अंग्रेजी का पेपर लीक करने वाला मास्टमाइंड निर्भय नारायण सिंह और उनके सहयोगी राजीव प्रजापति को गिरफ्तार कर लिया गया है. इस मामले में STF व बलिया पुलिस को पेपर लीक मामले में बड़ी सफलता मिली है.
इससे पहले प्रकरण में जिला विद्यालय निरीक्षक बृजेश कुमार मिश्रा के विरुद्ध सख्त कार्रवाई करते हुए उन्हें गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है. इसी मामले में रविवार को इसके मास्टरमांइड निर्भय नरायन सिंह (प्रबंधक, महाराजी देवी स्मारक इण्टर कॉलेज) और उनके सहयोगी राजीव प्रजापति सहित कई लोगों को गिरफ्तार किया गया है. अब तक इस मामले में पुलिस ने 46 लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है.
इसे भी पढ़ेंः बड़ा खुलासा: बलिया से लीक हुआ था अंग्रेजी का पेपर, ऐसे दिया था अंजाम
STF ने बताया कि निर्भय नरायन सिंह और राजीव प्रजापति द्वारा महाराजी देवी स्मारक इण्टर कॉलेज में उपलब्ध कराए गए प्रश्न पत्रों के पैकेट से राजीव ने अविनाश गौतम से उन्हें सॉल्व करवाया. अविनाश सुभाष चंद्र इंटर कॉलेज में अंग्रेजी विषय के टीचर हैं. बाद में साल्व कॉपी को निर्भय नारायन सिंह को उपलब्ध करायी गयी. निर्भय नारायण सिंह ने अपने सहयोगी मुलायम चौहान, मनीष चौहान व बृजेश चौहान (राइटर्स) से उत्तर पुस्तिका लिखवाई थी.
निर्भय नरायन सिंह पैसों के लालच में यह काम किया. राजीव प्रजापति ने कबूल किया कि उसने प्रश्नपत्र अपने मोबाइल पर पीडीएफ स्कैनर एप्प से स्कैन कर सोशल मीडिया प्लेटफार्म के माध्यम से अन्य लोगों को बेचा था.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप