बलिया: दरअसल, केरल में एक गर्भवती हथिनी को अनानास में बारूद भरकर खिला दिया गया था, जिससे उसकी मौत हो गई. इस घटना से लोगों में काफी गुस्सा है. वहीं जिले में भी एक अप्पू नाम के हाथी ने अपने साथी के हत्यारों को गिरफ्तार करने की मांग की है. अप्पू के महावत और बड़ी मठिया मठ के महंत ने हाथियों के साथ हो रही क्रूरता पर सरकार से इनकी सुरक्षा देने की मांग की है.
मठ के महंत राम उदार दास ने बताया कि हम लोग बचपन से ही हाथी में भगवान गणेश का स्वरूप देखते हैं. अप्पू हमारे बीच घर के एक सदस्य की तरह है. अगर उसे थोड़ी भी तकलीफ होती है तो हम लोगों का मन परेशान हो उठता है. लेकिन पिछले कुछ समय से देश में हाथियों के साथ क्रूरता बढ़ती जा रही है. सरकार को ऐसा करने वाले लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करनी चाहिए. उन्होंने आगे कहा कि केरल की घटना करने वाला मनुष्य नहीं एक राक्षस है, और ऐसे राक्षस का वध सरकार को शीघ्र ही कर देना चाहिए.