ETV Bharat / state

बलिया: केरल में गर्भवती हथिनी की हत्या से उदास अप्पु हाथी कर रहा न्याय की मांग - बलिया में गर्भवती हथिनी हत्या मामले में न्याय की मांग

केरल जिले में गर्भवती हाथी के साथ हुई क्रूरता से हर कोई स्तब्ध है. वहीं अपने साथी की हत्या से दुखी बलिया में अप्पु नाम के हाथी ने न्याय की मांग की है. अप्पू के महावत लक्ष्मण ने बताया कि हाथी का शरीर देखने में विशालकाय भले ही हो, लेकिन उनके अंदर ममता होती है. केरल की घटना ने सभी को अंदर से झकझोर दिया है. सरकार को जल्द से जल्द आरोपियों को गिरफ्तार करना चाहिए.

balia news
न्याय की मांग करता अप्पू
author img

By

Published : Jun 5, 2020, 10:00 AM IST

Updated : Sep 10, 2020, 12:25 PM IST

बलिया: दरअसल, केरल में एक गर्भवती हथिनी को अनानास में बारूद भरकर खिला दिया गया था, जिससे उसकी मौत हो गई. इस घटना से लोगों में काफी गुस्सा है. वहीं जिले में भी एक अप्पू नाम के हाथी ने अपने साथी के हत्यारों को गिरफ्तार करने की मांग की है. अप्पू के महावत और बड़ी मठिया मठ के महंत ने हाथियों के साथ हो रही क्रूरता पर सरकार से इनकी सुरक्षा देने की मांग की है.

etv bharat
न्याय की मांग करता अप्पू
जिले के बड़ी मठिया में बचपन से ही अप्पू नाम का एक हाथी रहता है. अप्पू के महावत लक्ष्मण ने बताया कि हाथी का शरीर देखने में विशालकाय भले ही हो, लेकिन उनके अंदर ममता होती है. केरल की घटना ने सभी को अंदर से झकझोर दिया है. एक गर्भवती हथिनी की हत्या से एक नहीं दो लोगों की जान गई है. सरकार को जल्द से जल्द आरोपियों को गिरफ्तार करना चाहिए.

मठ के महंत राम उदार दास ने बताया कि हम लोग बचपन से ही हाथी में भगवान गणेश का स्वरूप देखते हैं. अप्पू हमारे बीच घर के एक सदस्य की तरह है. अगर उसे थोड़ी भी तकलीफ होती है तो हम लोगों का मन परेशान हो उठता है. लेकिन पिछले कुछ समय से देश में हाथियों के साथ क्रूरता बढ़ती जा रही है. सरकार को ऐसा करने वाले लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करनी चाहिए. उन्होंने आगे कहा कि केरल की घटना करने वाला मनुष्य नहीं एक राक्षस है, और ऐसे राक्षस का वध सरकार को शीघ्र ही कर देना चाहिए.

बलिया: दरअसल, केरल में एक गर्भवती हथिनी को अनानास में बारूद भरकर खिला दिया गया था, जिससे उसकी मौत हो गई. इस घटना से लोगों में काफी गुस्सा है. वहीं जिले में भी एक अप्पू नाम के हाथी ने अपने साथी के हत्यारों को गिरफ्तार करने की मांग की है. अप्पू के महावत और बड़ी मठिया मठ के महंत ने हाथियों के साथ हो रही क्रूरता पर सरकार से इनकी सुरक्षा देने की मांग की है.

etv bharat
न्याय की मांग करता अप्पू
जिले के बड़ी मठिया में बचपन से ही अप्पू नाम का एक हाथी रहता है. अप्पू के महावत लक्ष्मण ने बताया कि हाथी का शरीर देखने में विशालकाय भले ही हो, लेकिन उनके अंदर ममता होती है. केरल की घटना ने सभी को अंदर से झकझोर दिया है. एक गर्भवती हथिनी की हत्या से एक नहीं दो लोगों की जान गई है. सरकार को जल्द से जल्द आरोपियों को गिरफ्तार करना चाहिए.

मठ के महंत राम उदार दास ने बताया कि हम लोग बचपन से ही हाथी में भगवान गणेश का स्वरूप देखते हैं. अप्पू हमारे बीच घर के एक सदस्य की तरह है. अगर उसे थोड़ी भी तकलीफ होती है तो हम लोगों का मन परेशान हो उठता है. लेकिन पिछले कुछ समय से देश में हाथियों के साथ क्रूरता बढ़ती जा रही है. सरकार को ऐसा करने वाले लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करनी चाहिए. उन्होंने आगे कहा कि केरल की घटना करने वाला मनुष्य नहीं एक राक्षस है, और ऐसे राक्षस का वध सरकार को शीघ्र ही कर देना चाहिए.

Last Updated : Sep 10, 2020, 12:25 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.