बलिया: जिले की सदर कोतवाली क्षेत्र की हाइडिल कॉलोनी के पास से निकले कटहल नाले के पास 2 साल का मासूम भाई-बहनों के साथ खेल रहा था कि इसी बीच अचानक वह नाले में गिर गया. घर वालों ने उसकी काफी खोजबीन की, लेकिन उसका कुछ पता नहीं चला. सूचना पर पहुंची पुलिस ने ढाई घंटे की मशक्कत के बाद मासूम के शव को नाले से निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया.
दो साल का मासूम खेलते समय नाले में गिरा
- मामला जिले के सिविल लाइंस थाना इलाके हाइडिल कॉलोनी का है.
- जहां कटहल नाले के पास लवकुश का 2 साल का बेटा राजा घर और पड़ोस के कुछ बच्चों के साथ खेल रहा था.
- खेलते-खेलते राजा अचानक कटहर नाले में जा गिरा, जिसके बाद बच्चों ने घर आकर परिवार के लोगों को इसकी जानकारी दी.
- बच्चे के नाले में गिरने की खबर पाकर आनन-फानन में दो लोग नाले में उतरे और मासूम की तलाश करने लगे.
- जब मासूम का कुछ सुराग नहीं लगा, तो स्थानीय लोगों ने सिविल लाइंस पुलिस चौकी को घटना की जानकारी दी.
सुचना पर पहुंची सिविल लाइंस पुलिस ने गोताखोरों की मदद से मासूम तलाश शुरु कराई. करीब ढाई घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद घटनास्थल से करीब 300 मीटर आगे मासूम का शव पुलिस ने बरामद किया. पुलिस ने तत्काल बच्चे के शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भिजवाया और विधिक कार्रवाई शुरू कर दी.
इसे भी पढ़ें- बलियाः पराली जलाने पर 7 किसानों पर 28 हजार का लगा जुर्माना
सुबह एक बच्चे के नाले में गिरने की सूचना मिली, जिसके बाद मैं भी मौके पर गया था. पुलिस टीम के बाद नाले से मासूम के शव को बरामद कर लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.
-संजय कुमार, अपर पुलिस अधीक्षक, बलिया