बलिया: जिले रेवती थाना क्षेत्र अंतर्गत नारायणगढ़ गांव में दो मासूम सगे भाइयों की तालाब में डूबने से मौत हो गई. घटना के बाद मृतक के परिवार में कोहराम मच गया. दो बच्चों की मौत की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
कैसी हुई घटना:
- नारायणगढ़ गांव के दो मासूम सगे भाई तालाब में नहाने के लिए चले गए.
- नहाने के दौरान लखन और निरहू डूब गए.
- दोनों को डूबता देख वहां मौजूद लोगों ने शोर मचाना शुरू किया.
- ग्रामीणों ने डूब रहे दोनों बच्चों को निकालने का प्रयास किया, लेकिन दोनों मासूम तब तक डूब चुके थे.
- मृतकों के दादा ने बताया कि दोनों बच्चे लखन और निरहू नहाने गए थे, वहीं दोनों डूब गए.