बलिया: जिले के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मनियर पर चिकित्सकों द्वारा मरीज को धूप में खड़ा रखने का मामला सामने आया है. यही नहीं सीएचसी में कई मरीजों को फर्श पर लिटा कर इलाज किया जा रहा है. वहीं जब मामले को लेकर सीएचसी चिकित्सा प्रभारी मनियर से संपर्क करने की कोशिश की गई तो उनसे संपर्क नहीं हो सका.
जहां मरीज चिकित्सक को भगवान का दर्जा देते हैं, वहीं जब चिकित्सक ही संवेदनहीन हो जाएं तो फिर लोगों की जिंदगी कैसे बचेगी. बलिया जिले के मनियर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सकों द्वारा मरीजों को चिलचिलाती धूप में खड़ा कर दिया जाता है. कमरे के अंदर से ही चिकित्सक मरीज से पूछकर पर्चे पर दवा लिख रहे हैं. मरीज को बाहर धूप में खड़े होकर पर्ची कटानी पड़ती है.
वहीं धूप में खड़े होकर खिड़की से डॉक्टर को अपना रोग बताना पड़ता है. धूप में ही खड़े होकर खिड़की से मरीज को दवा दी जाती है. यही नहीं सीएचसी में मरीज का इलाज बेड पर करने के बजाय फर्श पर लिटा कर किया जाता है. प्रसव कक्ष के बगल में नगर पंचायत द्वारा रखे गए टब में प्रसव कक्ष का कचरा भरा हुआ है, जिस पर मक्खियां भिनभिना रही हैं.