बलिया: यूपी विधान परिषद चुनाव (UP MLC Election 2022) को लेकर परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने बलिया में मतदान किया. यहां उन्होंने भारतीय जनता पार्टी की जीत का दावा किया. उन्होंने कहा कि बीजेपी प्रत्याशी को कुल 2,600 वोट में से 2,000 वोट मिलेंगे. सपा प्रत्याशी की जमानत होगी.
बलिया जिला पंचायत कार्यालय पर बनाए गए मतदान केंद्र में उत्तर प्रदेश सरकार के परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने मतदान किया. इसके बाद वो मीडिया से रूबरू हुए. उन्होंने कहा कि बलिया विधान परिषद चुनाव में बीजेपी की जीत तय है. यहां बीजेपी प्रत्याशी को 2,600 वोट में से 2,000 वोट मिलेंगे. भाजपा प्रत्याशी रविशंकर सिंह पप्पू भारी मतों से जीतेंगे.
ये भी पढ़ें- UP MLC Election 2022: रामगोपाल यादव के बयान पर शिवपाल ने किया पलटवार
उन्होंने कहा कि दूसरा दल सिर्फ सांकेतिक चुनाव लड़ रहा है. वो लड़ाई में कहीं नहीं है. उनकी जमानत जब्त होगी. वहीं सपा MLC प्रत्याशी अरविंद गिरी ने कहा कि मतदान ठीक से हुआ. सभी प्रधान, बीडीसी, सभासद, विधायक और सांसद हमको वोट दे रहे हैं. भाजपा प्रत्याशी रविशंकर सिंह पप्पू केवल धन बल से जीत का दावा कर रहे हैं. जन बल मेरे साथ है. चुनाव में मेरी जीत होगी.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप