ETV Bharat / state

विधायक के कंबल वितरण कार्यक्रम से घंटों लगा जाम, राहगीर परेशान

author img

By

Published : Jan 15, 2021, 9:40 PM IST

बसपा सुप्रीमो मायावती के जन्मदिवस पर बलिया में विधायक उमाशंकर ने सड़कों पर ठेला लगाने वाले, रिक्शा चालक औ जरूरतमंदों में कंबल बांटे. इस दौरान सड़क पर घंटों तक जाम लगा रहा और यातायात बाधित रहा.

बसपा सुप्रीमो मायावती के जन्मदिन पर बांटे गए कंबल.
बसपा सुप्रीमो मायावती के जन्मदिन पर बांटे गए कंबल.

बलिया: बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती के जन्मदिन के मौके पर रसड़ा विधायक उमाशंकर सिंह ने गरीबों में कंबल वितरित किया, लेकिन इसके चलते आम जनमानस को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ा. विधायक ने नगरा-रसड़ा, बलिया-गाजीपुर को जोड़ने वाली मुख्य सड़क प्यारेलाल चौराहे पर कंबल वितरण का कार्यक्रम रखा, जिसकी वजह से सड़क पर घंटों तक जाम लगा रहा.

बसपा सुप्रीमो मायावती के जन्मदिन पर बांटे गए कंबल.

असहायों को बांटा कंबल
आज 15 जनवरी को बसपा सुप्रीमो मायावती का 65वां जन्मदिन है. इस अवसर पर सपा विधायक उमाशंकर सिंह ने गरीबों और जरूरतमंदो के लिए कंबल वितरण कार्यक्रम रखा. विधानसभा रसड़ा के स्थानीय कस्बा प्यारे लाल चाैराहे पर सुबह लगभग ग्यारह बजे कार्यक्रम शुरू किया गया, जिसमें विधायक ने क्षेत्र के तमाम ठेला चालकाें, रिक्शा चालकाें व निराश्रित, असहाय लाेगाें को कंबल बांटा.

कोरोना प्रोटोकॉल को भूले विधायक
कंबल वितरण कार्यक्रम के दौरान सैकड़ाें की संख्या मं भीड़ सड़क पर जुटी रही. ये भीड़ न सिर्फ सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ा रही थी, बल्कि कोरोना प्रोटोकॉल को भी दरकिनार कर दिया गया. यातायात पूरी तरह से घंटों तक बाधित रहा. वहीं कंबल लेने के दौरान कुछ लोग छीना झपटी भी करते नजर आए, साथ ही कुछ लोगों को निराश ही अपने घर लौटना पड़ा.

जाम की समस्या उत्पन्न
राहगीरों ने बताया कि यदि आम जनता की भूल से सड़क पर जाम लगता है तो उसके खिलाफ प्रशासनिक कार्रवाई की जाती है, लेकिन नेताओं के कार्यों पर प्रशासन की कोई कार्रवाई नहीं होती है. वहीं दूसरी ओर लोगों का यह भी कहना है कि यदि कंबल वितरण कार्यक्रम किसी विद्यालय में आयोजित होता तो लोगों को जाम की समस्या का सामना नहीं करना पड़ता.

बलिया: बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती के जन्मदिन के मौके पर रसड़ा विधायक उमाशंकर सिंह ने गरीबों में कंबल वितरित किया, लेकिन इसके चलते आम जनमानस को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ा. विधायक ने नगरा-रसड़ा, बलिया-गाजीपुर को जोड़ने वाली मुख्य सड़क प्यारेलाल चौराहे पर कंबल वितरण का कार्यक्रम रखा, जिसकी वजह से सड़क पर घंटों तक जाम लगा रहा.

बसपा सुप्रीमो मायावती के जन्मदिन पर बांटे गए कंबल.

असहायों को बांटा कंबल
आज 15 जनवरी को बसपा सुप्रीमो मायावती का 65वां जन्मदिन है. इस अवसर पर सपा विधायक उमाशंकर सिंह ने गरीबों और जरूरतमंदो के लिए कंबल वितरण कार्यक्रम रखा. विधानसभा रसड़ा के स्थानीय कस्बा प्यारे लाल चाैराहे पर सुबह लगभग ग्यारह बजे कार्यक्रम शुरू किया गया, जिसमें विधायक ने क्षेत्र के तमाम ठेला चालकाें, रिक्शा चालकाें व निराश्रित, असहाय लाेगाें को कंबल बांटा.

कोरोना प्रोटोकॉल को भूले विधायक
कंबल वितरण कार्यक्रम के दौरान सैकड़ाें की संख्या मं भीड़ सड़क पर जुटी रही. ये भीड़ न सिर्फ सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ा रही थी, बल्कि कोरोना प्रोटोकॉल को भी दरकिनार कर दिया गया. यातायात पूरी तरह से घंटों तक बाधित रहा. वहीं कंबल लेने के दौरान कुछ लोग छीना झपटी भी करते नजर आए, साथ ही कुछ लोगों को निराश ही अपने घर लौटना पड़ा.

जाम की समस्या उत्पन्न
राहगीरों ने बताया कि यदि आम जनता की भूल से सड़क पर जाम लगता है तो उसके खिलाफ प्रशासनिक कार्रवाई की जाती है, लेकिन नेताओं के कार्यों पर प्रशासन की कोई कार्रवाई नहीं होती है. वहीं दूसरी ओर लोगों का यह भी कहना है कि यदि कंबल वितरण कार्यक्रम किसी विद्यालय में आयोजित होता तो लोगों को जाम की समस्या का सामना नहीं करना पड़ता.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.