बलिया: जिले के कोतवाली क्षेत्र बहादुरपुर इलाके में तेज रफ्तार पिकअप ने बाइक सवार युवकों को रौंद दिया. तीनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया गया. चिकित्सकों ने तीनों की गंभीर हालत को देखते हुए वाराणसी के लिए रेफर कर दिया. घटना के बाद स्थानीय लोगों ने पिकअप ड्राइवर को पकड़ कर पुलिस को सौंप दिया.
कैसे हुआ हादसा
- बाइक सवार युवक गड़वार थाना क्षेत्र के नूरपुर गांव के निवासी हैं.
- गांव के ही शिक्षक हरिंदर वर्मा के अंतिम संस्कार में शामिल होने आ रहे थे.
- अनियंत्रित पिकअप गाड़ी ने बाइक सवार युवकों को टक्कर मार दी, जिससे तीनों घायल हो गए.
- हादसे के बाद स्थानीय लोगों ने पिकअप ड्राइवर को पकड़ कर जमकर उसकी पिटाई की.
- घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उनकी हालत को गंभीर देखते हुए वाराणसी के लिए रेफर कर दिया गया.
हम अपने घर से बाजार सब्जी लेने के लिए निकले थे. तभी तेज रफ्तार से आ रही पिकअप एक साइकिल वाले को टक्कर मारते हुए आगे की ओर बढ़ रही थी. देखते ही देखते उसने बाइक सवारों को जोरदार टक्कर मार दी. इस हादसे में 3 लोग घायल हुए. तीनों को लोगों की मदद से जिला अस्पताल पहुंचाया गया.
-सुमित कुमार, प्रत्यक्षदर्शी