बलिया: जिले में तेज रफ्तार कार और बाइक में जोरदार टक्कर हो गई. इस हादसे में बाइक सवार तीन लोगों की मौत हो गई और एक लोग घायल हो गए.
गंभीर हालत में घायल को वाराणसी रेफर किया गया है. बांसडीह कोतवाली क्षेत्र के राजपुर गांव के पास यह हादसा हुआ है.
जिले के बांसी कोतवाली क्षेत्र के राजपुर गांव के पास तेज रफ्तार बाइक और कार में भीषण टक्कर हो गई. जिसके बाद कार सड़क किनारे पलट गई. बताया जा रहा है कि एक बाइक पर 4 लोग सवार थे, जिसमें 3 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि एक घायल का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है. डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद घायल की नाजुक हालत देखते हुए वाराणसी के ट्रामा सेंटर के लिए रेफर कर दिया है.
मृतक के परिजन सूरज ने बताया कि एक बाइक पर यह चारों लोग बांसडीह बाजार में आधार कार्ड बनाने जा रहे थे. तभी एक्सीडेंट हो गया, जिसमें 3 लोगों की मौत हो गई. जबकि 1 का इलाज हो रहा है. मरने वाले सभी तीन लोग आपस में चचेरे भाई थे.
जिला अस्पताल में इमरजेंसी मेडिकल ऑफिसर डॉक्टर सुधीर कुमार ने बताया 4 लोग यहां लाए गए. जिनमें से 3 मृत अवस्था में जिला अस्पताल पहुंचे. जबकि एक घायल युवक जिसका नाम अखिलेश है, उसका प्राथमिक उपचार करने के बाद उसकी नाजुक हालत देखते हुए बीएचयू ट्रामा सेंटर के लिए रेफर कर दिया गया है.