बलिया: खेजड़ी थाना क्षेत्र के पटपर पुलिया के पास बने तालाब में बुधवार देर रात एक कार अनियंत्रित होकर पलट गई. इस हादसे में कार सवार तीन लोगों की दम घुटने से मौत हो गई. स्थानीय लोगों को इसकी जानकारी हुई तो पुलिस को सूचना दी गई. मौके पर पहुंची पुलिस और ग्रामीणों ने मिलकर गाड़ी का शीशा तोड़कर सभी 3 लोगों के शव को बाहर निकाला. तीनों मृतकों की पहचान कर ली गई है. सभी खेजुरी बाजार इलाके के रहने वाले हैं.
पानी में दम घुटने से गई जान
- खेजड़ी थाना क्षेत्र के पटपर पुलिया के पास एक कार तालाब में गिर गई.
- पानी में दम घुटने से कार सवार तीन लोगों की मौत हो गई.
- तीनों शवों को ग्रामीणों ने शीशा तोड़कर गाड़ी से बाहर निकाला.
- सभी मृतक खेजुरी बाजार के रहने वाले थे.
इसे भी पढ़ें- मुजफ्फरनगर: प्रसव के दौरान महिला की मौत, डॉक्टर पर लगा लापरवाही का आरोप
सभी लोग बलिया में एक तिलक समारोह में शामिल होने गए थे. वापस आते समय इनकी गाड़ी अनियंत्रित होकर तालाब में पलट गई. गाड़ी में पानी भर जाने के कारण कार सवार तीनों की मृत्यु हो गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. विधिक करवाई शुरू कर दी गई है.
-संजय कुमार, अपर पुलिस अधीक्षक