बलियाः नगर पंचायत सिकंदरपुर में स्थित जलपा मंदिर के पास दुर्गा मंदिर से चांदी का मुकुट और सोने का टीका चोरी हो गया. बताया जाता है कि 3 फरवरी को शाम 9:00 बजे जब लोगों का ध्यान दुर्गा प्रतिमा पर गया तो लोगों ने देखा कि दुर्गा की प्रतिमा से मुकुट और मांग टीका गायब है. इसकी चर्चा पूरे गांव में फैल गई. मंदिर के पास काफी भीड़ इकट्ठा हो गई. लोगों ने तत्काल पुलिस चौकी पहुंचकर चोरी की घटना की सूचना दी.
सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौका मुआयना किया. वहीं चोरी की घटना की हर जगह निंदा हो रही है. पुलिस की निष्क्रियता के चलते नगर के अंदर चतुर्भुज नाथ मंदिर से भी सोने की आंख निकाल ली गई. बाद में किसी तरह पुलिस ने आंख लगवाया. इस तरह की घटनाएं बार-बार घटित हो रही हैं. इसके बावजूद भी चोरों का आतंक समाप्त नहीं हो रहा है.
अभी एक महीना पहले दोपहर में चार लाख की चोरी तहसील परिसर से हो गई थी. पुलिस ने तुरंत सक्रिय होकर पैसे को बरामद कर लिया था. इस तरह की आए दिन घटनाएं हो रही हैं. लोगों में इस बात को लेकर काफी आक्रोश और भय व्याप्त है. पुलिस तत्परता से चोरी की घटनाओं की जांच कर रही है.
प्रभारी निरीक्षक सिकंदरपुर बालमुकुंद मिश्रा ने बताया कि मंदिर में किसी प्रकार की चोरी नहीं हुई है. मंदिर के दो व्यवस्थापक हैं. दोनों के पास चाबी रहती है. उन्हीं के पास से किसी व्यक्ति ने हेरफेर किया होगा. इसका खुलासा जल्द ही कर दिया जाएगा.