बलिया: जिले के मुरली मनोहर टाउन डिग्री कॉलेज में पढ़ने वाले एबीवीपी के छात्र-छात्राओं ने हैदराबाद में हुए सामूहिक दुष्कर्म के बाद हत्या की घटना को लेकर जुलूस निकाला. छात्रों ने कलेक्ट्रेट परिसर में प्रदर्शन कर तेलंगाना सरकार के खिलाफ नारेबाजी की. एबीवीपी के सदस्यों ने सरकार से आरोपियों को फांसी देने की मांग की. साथ ही ऐसे कानून बनाने की अपील की, जिससे महिलाओं की सुरक्षा और पुख्ता हो सके.
ये भी पढ़ें: बलिया: इलाज के दौरान छात्रा की मौत, पिता ने डीएम से लगाई न्याय की गुहार
छात्र-छात्राओं ने महामहिम राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन सिटी मजिस्ट्रेट को सौंपा. उन्होंने तेलंगाना सरकार के गृह मंत्री द्वारा इस मामले में दिए गए बयान कि पीड़िता को अपने घर वालों को फोन करने की जगह पुलिस को फोन करना चाहिए था, इस पर भी प्रतिक्रिया दी. छात्राओं ने कहा कि यह बात तेलंगाना प्रशासन व सरकार की महिला संबंधित मानसिकता को प्रदर्शित करती है,
छात्राओं ने कहा-
- हम लोग तेलंगाना सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए कलेक्ट्रेट में आए हैं.
- आए दिन महिलाओं के साथ घटनाएं बढ़ती जा रही हैं, जिससे महिलाएं सुरक्षित नहीं हैं.
- देश कहने के लिए स्वतंत्र है, लेकिन नारियां यहां पर आज भी गुलाम ही हैं.
- छात्राओं ने आरोप लगाते हुए कहा कि आज भी महिलाएं प्रताड़ित हो रही हैं.
- सरकार से मांग कर रहे हैं कि ऐसा कोई कानून बने, जिससे महिलाओं को सड़क पर न उतरना पड़े.