बलियाः यूपी सरकार के खेल मंत्री उपेंद्र तिवारी ने एसपी पर गंभीर आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि अखिलेश सरकार में कप्तान तक सुरक्षित नहीं रहते थे. इसके साथ ही आतंकियों के मुकदमे वापस ले लिये जाते थे. पूरे प्रदेश में जंगलराज कायम रहता था. लेकिन जब से योगी की सरकार आई है, तब से प्रदेश के सभी लोग अपने को सुरक्षित महसूस करते हैं. 2022 में प्रदेश में चुनाव होने जा रहा है. उसमें प्रचंड बहुमत के साथ भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनेगी.
शुक्रवार को बलिया जिले में खेल मंत्री उपेंद्र तिवारी ने धर्मांतरण के विषय पर एसपी पर निशाना साधते हुए कहा कि कुछ दिन पहले आप देखे होंगे कि प्रदेश में जंगलराज कायम था. आप धर्मांतरण की बात करें तो योगी सरकार के आने के बाद इसपर कानून बनाया गया. पूर्व सरकार की तुलना में वर्तमान सरकार में कानून व्यवस्था काफी मजबूत है. जिसको लेकर अब उत्तर प्रदेश में उद्योगपति भी अपने उद्योग लगाने के लिए आ रहे हैं. उत्तर प्रदेश में पूर्व सरकार के समय से इस समय कानून व्यवस्था बनाया गया है और कभी भी आप देखे होंगे कि उत्तर प्रदेश में इस समय धर्मांतरण के मामले नहीं आए हैं.
इसके साथ ही उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में योगी जी की पहली सरकार है. जहां पर माफियाओं के घर से 16 करोड़ रुपये निकाला गया है. बड़े-बड़े माफियाओं के घर पर बुल्डोजर चलाया गया है. यही नहीं उन्होंने कहा कि इससे पहले भी बीजेपी के शासन काल यानि कल्याण सिंह और राजनाथ सिंह के समय में अपराधी जेल में होता था या फिर उत्तर प्रदेश की सीमा से बाहर होता था. उत्तर प्रदेश में योगी जी के होते कहीं भी धर्मांतरण का नामोनिशान नहीं है. यदि कोई भी ऐसा कृत्य करते हुए पाया जाता है तो उसके खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाती है.
इसे भी पढ़ें- पूर्व MLA मनोज सिंह ने क्यों की धुर विरोधी की तारीफ, जानें बाहुबली BJP MLA सुशील सिंह ने किया कौन सा ऐसा काम..
समाजवादी पार्टी पर निशाना साधते हुए उपेंद्र तिवारी ने कहा कि इस पार्टी की सरकार में आतंकवादियों का भी मुकदमा वापस ले लिया जाता था. उन्होंने समाजवादी, कांग्रेस एवं बहुजन समाज पार्टी पर निशाना साधते हुए बताया कि उन लोगों का मौलानाओं से पुराना रिश्ता है, जो कि प्रदेश से लेकर पूरे देश की जनता जान चुकी है. अब इनके पास किसी प्रकार का कोई मुद्दा नहीं बचा है. जिसको लेकर यह लोग जनता के बीच आएंगे. उन्होंने आगे स्पष्ट करते हुए बताया कि उत्तर प्रदेश में प्रचंड बहुमत के साथ भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनेगी.