बलिया: जिले के बेल्थरा रोड तहसील अंतर्गत ग्राम सभा हल्दी में श्रीलाल मणी ऋषि इंटर कॉलेज युवा मंडल की तरफ से खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में प्रभारी निरीक्षक उभाव योगेंद्र नाथ सिंह मौजूद रहे.
जनपद के बेल्थरा रोड तहसील के सीयर ब्लाक के ग्राम पंचायत हल्दी रामपुर में श्रीलाल मणी ऋषि इन्टर कालेज के प्रांगण में दो दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इसमें लगभग 40 बच्चों ने भाग लिया. इसमें भाग लेने वाले प्रतिभागियों को पुरस्कृत भी किया गया. इस मौके पर थाना अध्यक्ष योगेंद्र बहादुर सिंह ने कहा कि स्वस्थ्य रहने के लिए हमारे जीवन में खेल का होना भी आवश्यक है. खेल से हमारी सारी ज्ञानेंद्रियां काम करती है, जिससे मानव के विकास उसके बौद्धिक क्षमता एवं मेहनत पर निर्भर करता है. इस मौके पर उप निरीक्षक उमाशंकर यादव, सिपाही भास्कर नाथ, सहित नेहरू युवा मंडल के संरक्षक चन्द्र प्रताप सिंह बिसेन ने सबका आभार व्यक्त किया.
ये भी पढ़ें -बलिया के जिला अस्पताल में गुर्दा रोगियों को निःशुल्क मिलेगी डायलिसिस की सुविधा