बलियाः बलिया में पत्रकारों की रिहाई के लिए डीएम कार्यालय पर सूप बजाकर प्रदर्शन किया गया. इसके साथ ही डीएम का पुतला फूंकने की कोशिश भी की गई. इस दौरान छात्र नेताओं की पुलिस से नोकझोंक भी हुई.
बलिया में पेपर लीक मामला दिनों-दिन तूल पकड़ता जा रहा है. गुरुवार को पूर्वांचल छात्र संघ के संयोजक छात्र नेता नागेंद्र बहादुर सिंह के नेतृत्व में सैकड़ों छात्र नेताओं ने टीडी कॉलेज पहुंचकर पेपर लीक मामले में हुए गिरफ्तार पत्रकारों की रिहाई को मांग करते हुए डीएम का पुतला फूंकने की कोशिश की. इस दौरान छात्रों की पुलिस से नोकझोंक भी हुई.
गौरतलब है कि बलिया में यूपी बोर्ड इंटरमीडिएट पेपर लीक की खबर छापने वाले पत्रकार अजीत ओझा, दिग्विजय सिंह, मनोज गुप्ता को जेल भेज दिया था. इसी के बाद से कई संगठनों ने जिला प्रशासन के खिलाफ मोर्चा खोल दिया.
छात्र नेता नरेंद्र बहादुर सिंह ने कहा कि जिलाधिकारी ने जिले में सामूहिक नकल की बातों को छिपाने के लिए निर्दोष पत्रकारों को फर्जी मुकदमे में फंसाकर जेल भेज दिया. वहीं, जिलाधिकारी कार्यालय पर क्रमिक अनशन के दौरान पत्रकारों ने सूप बजाकर अनोखा प्रदर्शन किया. वरिष्ठ पत्रकार मकसूदन सिंह ने बताया कि सूप बजाकर प्रदर्शन किया गया है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप