बलिया: जनपद में बिल्थरा रोड क्षेत्र के समीपवर्ती बघुडीं गांव निवासी समाजसेवी जायसवाल परिवार ने लॉकडाउन के दौरान लोगों को राशन वितरित किया.
समाज सेवी प्रेम कुमार जायसवाल ने बताया कि महामारी कोरोना वायरस से बचने के लिए प्रधानमंत्री ने देश में 21 दिवसीय लाकडाउन की घोषणा की है. हमारा पूरा परिवार इस लॉकडाउन के दौरान गांव में जो भी मजदूर वर्ग है, उनके लिए राशन की व्यवस्था कर रहा है.
प्रेम जायसवाल ने बताया कि मजदूर वर्ग नियमित मेहनत से काम करते हैं और परिवार का जीवन यापन करते हैं. इस लॉकडाउन में उन्हें परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. प्रेम जायसवाल ने बताया कि हमारा पूरा परिवार इन गरीबों को निःशुल्क राशन वितरण कर रहा है.
उन्होंने बताया कि गांव के और आस-पास के लोगों को स्वयं चिन्हित कर भोजन करने के लिए अपने घर पर सम्मान पूर्वक 151 गरीबों के परिवार को 10 किलो चावल, 1 किलो अरहर दाल, 4 किलो आलू, 250 ग्राम सरसों तेल, 1 किलो नमक, मसाला, हल्दी पाउडर वितरित किया गया.