बलिया: एक तरफ जहां कोरोना संक्रमण के मरीज जिले में लगातार बढ़ रहे हैं, तो वहीं दूसरी तरफ बैंकों पर लोग सोशल डिस्टेंसिंग का पागल ना करके कोरोना को न्योता दे रहे हैं. नगरा भारतीय स्टेट बैंक मैं लगातार दो गज दूरी के नियम का उल्लंघन हो रहा है. बैंक प्रशासन भी इस मामले में आंख मूंदे हुआ है.
सिर्फ शनिवार और रविवार को दिखता है अनुशासन
भारतीय स्टेट बैंक नगरा के द्वारा लगातार सोशल डिस्टेंस की धज्जियां उड़ाई जा रही है. यहां पर लोगों की भीड़ इस कदर से एकत्रित होती है जैसे कोई मेला लगा हो. हालांकि जिला प्रशासन द्वारा सोशल डिस्टेंस का पूरा ध्यान रखने का निर्देश दिया गया है, लेकिन यह निर्देश सिर्फ लॉकडाउन शनिवार एवं रविवार को ही देखने को मिलता है. बाकी दिन भारतीय स्टेट बैंक बाजार एवं अन्य सार्वजनिक स्थानों पर भी इस तरह की भीड़ देखने को मिल रही है. लोग ऐसी भीड़ भाड़ भरी जगहों में मास्क लगाना जरूरी नहीं समझ रहे. इस बीच बैंक के सुरक्षाकर्मी भी मूकदर्शक बने रहते हैं.
शाखा प्रबंधक ने भी की पुष्टि
इस संबंध में भारतीय स्टेट बैंक नगरा शाखा प्रबंधक ने पर बताया कि यहां पर लोग अपने जिंदगी के साथ साथ हम लोगों की जिंदगी से भी खिलवाड़ कर रहे हैं. इसकी शिकायत हमने उच्चाधिकारियों से की है, फिर भी हालत जस की तस बनी हुई है. शाखा प्रबंधक ने सुरक्षाकर्मियों के मूकदर्शक बने रहने की बात की भी पुष्टि की.