बलियाः पूर्व मंत्री शिवपाल सिंह यादव ने गुरुवार को बलिया पहुंचे. जहां वह सहतवार नगर पंचायत के पूर्व चेयरमैन बद्रीनाथ सिंह की पुण्यतिथि पर नीरज सिंह गुड्डू के घर पहुंचे. जहां उन्होंने भाजपा सरकार पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि केंद्र और राज्य की सरकार लोगों को भिखारी बनाना चाहती है.
पूर्व मंत्री और विधायक गुरुवार को सहतवार नगर पंचायत में पूर्व चेयरमैन बद्रीनाथ सिंह की पुण्यतिथि पर नीरज सिंह गुड्डू के यहां पहुंचे थे. इस दौरान पत्रकारों से बातचीत कर उन्होंने केंद्र की मोदी सरकार और राज्य की योगी सरकार पर जमकर हमला बोला. उन्होंने सरकार की मुफ्त राशन योजना का विरोध करते हुए कहा कि इस योजना के जरिए जनता को सरकार भिखारी बनाना चाहती है. वहीं, उन्होंने कहा कि बूढ़े लोगों की मदद करना कोई गलत बात नहीं है. लेकिन नौजवानों को रोजगार देना चाहिए. जिससे नौजवान अपने और समाज के लिए कुछ काम कर सकें. उन्होंने कहा कि लोगों को ऐसे बैठा कर खिलाना तो भिखारी बनाना ही हुआ. विधायक शिवपाल यादव ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की सभी नीतियां गलत हैं. शिवपाल यादव ने आगामी लोकसभा चुनाव में क्षेत्रीय पार्टीयों से गठबंधन करने के सवाल पर कहा कि यूपी में भाजपा को हराने के लिए सपा अकेले ही सक्षम है. जो भी पार्टियां समान विचारधारा की हैं. वह सभी सपा का सहयोग करें. वहीं, विधायक शिवपाल यादव युवजन सभा के प्रदेश सचिव मनीष पांडे मनन के अचानक विद्युत स्पर्श के कारण हुई मौत पर उनके घर पहुंचे. जहां उनके परिजनों से मिलकर ढाढस बंधाया. साथ ही कहा कि समाजवादी पार्टी इस परिवार के सुख दुख में हमेशा साथ रहेगी.
वहीं, बुधवार को मऊ के मुहम्मदाबाद गोहना में सपा कार्यकर्ताओं को संबोधित करते समय शिवपाल यादव ने भाजपा सरकार पर हमला बोला था. उन्होंने कहा था कि यह सरकार पिछड़ा और दलित विरोधी है. ऐसी सरकार को आगामी चुनाव में उखाड़ फेंकना है. उन्होंने सपा कार्यकर्ताओं से आगामी लोकसभा चुनाव में सपा के नेतृत्व में केंद्र सरकार बनाने का आह्वान किया था.
यह भी पढ़ें- प्रवीण तोगड़िया बोले, देश आज जिहादी इस्लाम से असुरक्षित