बलिया: महाशिवरात्रि पर देशभर के शिवालयों में भक्तों का हुजूम उमड़ पड़ा है. जिले के प्राचीन बालेश्वर नाथ महादेव मंदिर में भी भक्त महादेव का जलाभिषेक करने पहुंच रहे हैं. रात से ही श्रद्धालु बाबा का दर्शन पाने की इच्छा लिए लंबी लाइनों में खड़े दिखे.
बलिया के प्राचीन मंदिर बालेश्वर महादेव मंदिर में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच श्रद्धालु शिवलिंग में जलाभिषेक कर रहे हैं. महिलाएं, पुरुष और युवा सभी हाथों में गंगाजल और दूध लेकर बाबा के दरबार में पहुंचे. बालेश्वर नाथ महादेव के मंदिर के शिवलिंग की खासियत है कि यह बालू से तैयार है, लेकिन लगातार स्पर्श होने से इसमें धीरे धीरे घर्षण होने के कारण अब इसे चांदी की परत से ढक दिया गया है.
प्रशासन ने किए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम
शिवरात्रि के दिन खास तौर पर बलिया के अलावा अन्य जनपदों से भी लोग इस मंदिर में आते हैं और महादेव से अपनी इच्छा अनुरूप मांग करते हैं. ऐसी मान्यता है कि सावन मास में बैजनाथ धाम दर्शन को जाने वाले श्रद्धालु बालेश्वर बाबा के दर्शन करने के बाद ही अपनी यात्रा आरंभ करते हैं. शिवरात्रि के पर्व में श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो, इसके लिए जिला प्रशासन ने पुख्ता इंतजाम किए हैं. मंदिर आने के रास्तों पर जगह-जगह बैरिकेडिंग की गई है साथ ही वाहनों के लिए मार्ग को डायवर्ट कर दिया गया है.
महिला और पुरुष श्रद्धालुओं के लिए अलग-अलग कतार की व्यवस्था की गई है. बैरिकेटिंग के माध्यम से श्रद्धालु मंदिर के मुख्य द्वार तक पहुंच रहे हैं. मंदिर के अंदर और बाहर पुलिस प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद है. महिलाओं के साथ किसी प्रकार की घटना न हो, इसके लिए सादी ड्रेस में भी महिला सिपाहियों की तैनाती की गई है.
दर्शन के लिए आई महिला श्रद्धालु ने बताया कि बाबा बालेश्वर नाथ साक्षात शिव हैं. बाबा के दर्शन करना साक्षात महादेव के दर्शन करने के बराबर है. लोग अमरनाथ और केदारनाथ जाते हैं, लेकिन बलिया के बालेश्वर नाथ के दर्शन करने से आपकी सभी मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं.
इसे भी पढ़ें- महाशिवरात्रि स्पेशल: गाजियाबाद के इस मंदिर में रावण के पिता ने की थी पूजा-अर्चना