बलिया: जिले में स्वास्थ्य विभाग द्वारा लगातार कोरोना के संदिग्ध मरीजों की जांच कराई जा रही है. जनपद में अब तक 1338 लोगों के सैंपल कोरोना जांच के लिए भेजे जा चुके हैं. जिनमें से 14 लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. ताजा आंकड़े के अनुसार, जिले में 23 पुलिसकर्मियों के भी सैंपल जांच के लिए भेजे गए हैं. ये सभी पुलिसकर्मी रेलवे स्टेशन पर श्रमिक स्पेशल ट्रेन के आने के दौरान ड्यूटी कर रहे हैं. स्वास्थ्य विभाग एहतियातन इन सभी लोगों के सैंपल जांच के लिए भेजा है.
11 मई को जिले में पहला कोरोना पॉजिटिव मामला सामने आने के बाद प्रशासन सतर्क हो गया. जिसके बाद जांच सैंपल की संख्या भी बढ़ा दी गई. जिलाधिकारी श्रीहरि प्रताप शाही के अनुसार करीब 40000 प्रवासी मजदूर जिले में आ गए हैं. बाहर से आने वाले श्रमिकों का रेलवे स्टेशन और बस स्टैंड पर थर्मल स्क्रीनिंग की जा रही है. शनिवार तक जनपद में 1338 सैंपल जांच के लिए भेजे गए. जिनमें से 793 रिपोर्ट निगेटिव प्राप्त हुई है और शेष 432 प्रतीक्षारत है, जबकि 14 कोरोना पॉजिटिव केस सामने आए हैं.
इसे भी पढ़ें-बलिया: गायों को सैनिटाइज कर मशीन से निकाला जा रहा है दूध
स्वास्थ विभाग ने शनिवार को जिले से 138 लोगों के सैम्पल जांच के लिए गोरखपुर भेजा है. जिनमें 23 पुलिसकर्मी भी शामिल हैं. इसके अलावा जीआरपी के 2 सिपाही और आरपीएफ के 5 जवान सहित पीडब्लूडी के 12 से अधिक कर्मचारी शामिल हैं. स्वास्थ विभाग एहतियात के तौर पर इस भी के सैपल की जांच करा रहा है.