बलिया: पीसीएस अधिकारी मणि मंजरी राय मौत मामले की गुत्थी बलिया पुलिस प्रशासन अभी भी सुलझाने में नाकाम रही है. घटना के लगभग 2 महीने पूरे होने को है, लेकिन पुलिस के हाथ अभी भी खाली हैं. ऐसे में पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने के लिए समाजवादी पार्टी अब सड़क से लेकर सर्वोच्च न्यायालय तक लड़ाई लड़ने की बात कह रही है. जिले में समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय सचिव और प्रवक्ता राजीव राय ने अपने पार्टी कार्यालय में मीडिया से बात की.
मीडिया से बात करते हुए राष्ट्रीय सचिव राजीव राय ने कहा कि एक होनहार अधिकारी की मौत की गुत्थी सुलझाने में बलिया की पुलिस अभी तक नाकाम रही है. पुलिस द्वारा जो भी तथ्य सामने लाए जा रहे हैं, उससे कहीं न कहीं आरोपियों को बचाने का पूरा प्रयास किया जा रहा है.
पुलिस प्रशासन पर उठाया सवाल
राजीव राय ने कहा कि अभी तक मृतका के मोबाइल फोन के पैटर्न लॉक को पुलिस खोल नहीं पाई है. ऐसे में सवाल उठता है कि आखिर घटना के 2 महीने बाद भी कोई सांत्वना देने के लिए भी नहीं पहुंचे.
'न्याय दिलाने को सड़क पर उतरेगी सपा'
राष्ट्रीय सचिव राजीव राय ने बीजेपी सांसदों पर आरोप लगाया कि मृतका उनकी बिरादरी की नहीं थी, इसलिए भाजपा के सांसद पीड़ित परिवार को सांत्वना देने उसके घर नहीं पहुंचे. राजीव राय ने कहा कि मणि मंजरी राय एक होनहार बिटिया थी, जो आईएएस बनना चाहती थी. उसे न्याय दिलाने के लिए समाजवादी पार्टी अब सड़क पर उतरेगी.
'घटना की हो सीबीआई जांच'
उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने पीसीएस अधिकारी को न्याय दिलाने के लिए सड़क से लेकर सदन और प्रशासन से लेकर सर्वोच्च न्यायालय तक लड़ाई लड़ने का फैसला किया है. इतना ही नहीं जिन बिंदुओं को समाजवादी पार्टी सबके सामने लाने जा रही है, उसके बाद मुख्यमंत्री को भी इस पूरे मामले के लिए सीबीआई जांच कराने का आश्वासन देना होगा.