बलिया: वाराणसी बलिया सहित पूरे पूर्वांचल में पिछले 4 दिनों से हो रही तेज बारिश के कारण जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. बलिया में रविवार की सुबह बलिया छपरा रेलखंड में बांसडीहरोड रेलवे स्टेशन के पास ट्रैक धंस जाने से ट्रेनों का परिचालन ठप हो गया है.
रेलवे अधिकारी ने जारी किए निर्देश
रेलवे ट्रैक क्षतिग्रस्त होने की सूचना पाकर रेलवे के अधिकारी तत्काल ट्रेनों को अलग-अलग स्टेशनों पर रोकने के निर्देश जारी कर दिए. इसके साथ ही दो पैसेंजर ट्रेनों को निरस्त किया गया और 5 एक्सप्रेस और सुपरफास्ट ट्रेनों के मार्ग में परिवर्तन किया गया. यह ट्रेन अब मऊ भटनी के रास्ते छपरा को जाएंगी.
ट्रेनों के मार्ग में किया गया परिवर्तन
लखनऊ से चलकर छपरा जंक्शन को जाने वाली लखनऊ छपरा एक्सप्रेस को बलिया में ही रोक दिया गया और यह ट्रेन पुनः बलिया से ही लखनऊ के लिए रविवार रात को रवाना होगी. वहीं सियालदह से बलिया आने वाली सियालदह बलिया एक्सप्रेस को सहतवार स्टेशन पर रोका गया, जिसे पुनः सहतवार स्टेशन से ही सियालदह के लिए अपने निर्धारित समय पर रवाना किया गया.