बलिया: बिल्थरा रोड तहसील क्षेत्र के पूर्वांचल बैंक शाखा फरसाटार में पूर्वांचल बैंक सुबह 10 बजे से शाम 03 बजे तक खुला रहता है. शनिवार को 85 खाताधारकों ने पैसे निकाले.
खाताधारक प्रियंका वर्मा पति ज्ञानचन्द वर्मा के खाते से पैसे निकालने आई थीं. उन्होंने बताया कि लॉकडाउन के कारण बैंक में बिल्कुल भी भीड़ नहीं थी और समय से पैसे का भुगतान किया गया.
बैंक शाखा प्रबंधक अनिल कुमार गुप्त ने बताया कि हमारे यहां बैंक में सबसे पहले समय-सीमा से बैंक का कार्य प्रारंभ किया जाता है, जिसमें बैंक में खाताधारकों के आने के पहले मेन गेट पर ही सैनिटाइजेशन कराया जाता है.
मुंह पर मास्क लगाने के बाद पासबुक और पैसे निकासी फार्म काउंटर पर लिए जा रहे हैं. लॉकडाउन का पालन कराने के साथ सोशल डिस्टेंस को ध्यान में रखते हुए 1-1 मीटर की दूरी पर लाइन लगवाकर सबको सेवा दी जा रही है.
शाखा प्रबंधक अनिल कुमार गुप्त ने बताया कि हर खाताधारक को बताया जा रहा है कि बिना काम के घरों से बाहर न निकलें. खाते की जानकारी के लिए मोबाइल नंबर चस्पा कर दिए गए हैं. वे मिस्डकाल करके जानकारी ले सकते हैं. बेवजह बैंक परिसर में भीड़ न लगाएं.
ये भी पढ़ें- बलिया: बीजेपी विधायक सुरेन्द्र सिंह ने तबलीगी जमात को बताया 'यमराज'