बलिया: जिले की सुखपुरा थाना पुलिस ने सूचना पर अवैध शराब से भरे एक ट्रक को पकड़ा. इस ट्रक में 550 पेटी पंजाब की शराब थी. इसे तस्करी करके बिहार ले जाया जा रहा था. इस दौरान पुलिस ने ट्रक के ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया और एक अन्य व्यक्ति फरार हो गया.
जानिए क्या है पूरा मामला
- बलिया के सुखपुरा थाना पुलिस ने भोजपुर पुलिया के पास पुलिस ने अवैध शराब से भरे ट्रक को पकड़ा.
- इस ट्रक में 550 पेटी पंजाब से बनी हुई शराब थी, जिसे तस्करी कर के बिहार ले जाया जा रहा था.
- ये तस्कर पुलिस से बचने के लिए शराब की पेटियों को सेब की पेटियों के बीच छुपाकर ले जा रहे थे.
- पुलिस ने इनको पकड़ लिया, इस दौरान ट्रक का ड्राइवर गिरफ्तार हो गया, जबकि एक भागने में सफल रहा.
- सेब और अवैध शराब से भरे ट्रक को थाने लाकर पेटियों को अलग किया जा रहा था.
- जानकारी पाकर आसपास के ग्रामीण, बच्चों और महिलाओं ने थाने पहुंचकर सेब की लूट शुरू कर दी.