बलिया: जिले के नरही थाना क्षेत्र के शहाबुद्दीनपुर गांव में 18 जुलाई को मिले शव की शिनाख्त पुलिस ने कर ली है. इस मामले में पुलिस ने चार लोगों को हत्या के आरोप में गिरफ्तार किया है. पुलिस के अनुसार नशा करने को लेकर हत्या की गई थी. फिलहाल सभी को जेल भेज दिया गया है.
पुलिस अधीक्षक देवेंद्र नाथ ने बताया कि 18 जुलाई की शाम को श्याम नारायण चौधरी के खेत में एक शव मिला था. पुलिस ने शव की शिनाख्त की तो मृतक शहाबुद्दीनपुर गांव का रहने वाला अरिकेश बिंद निकला. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और मामले की तफ्तीश शुरू की. पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हत्या की वजह गला दबाने के कारण हुई बतायी गयी थी. इस बीच पुलिस ने चेकिंग के दौरान चार अभियुक्तों को दौलतपुर मोड़ के पास से गिरफ्तार कर लिया है.
एसपी ने बताया कि मृतक मानसिक रूप से बीमार था और नशे का आदी था. उसका अधिकांश समय गांव के बाहर मंदिर पर ही बीतता था. वहीं पर मृत अरिकेश सोता था. 14 जुलाई को वह शिव शंकर के ट्यूबवेल पर पहुंच गया. जहां उसने नशा किया और शिव शंकर के नशे के सामान को छिपा दिया. इस बीच शिव शंकर ने उससे अपना सामान लेने का प्रयास किया और विवाद बढ़ने पर उसने अरिकेश की गला दबाकर हत्या कर दी. जिसके बाद शव को अपने ही खेत में फेंक कर भाग गया.
कुछ देर बाद अपने अन्य भाइयों के साथ आकर मृतक के शव को पास के ही शिवनारायण चौधरी के खेत में फेंक दिया था और फरार हो गया था. फिलहाल पुलिस ने सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.