ETV Bharat / state

बलिया में छात्र नेता हेमंत यादव हत्याकांड में पुलिस ने मुख्य आरोपी को किया गिरफ्तार

author img

By

Published : Apr 14, 2023, 4:57 PM IST

बलिया में मंगलवार को छात्र नेता हेमंत यादव की हत्या कर दी गई थी. पुलिस मामले में कई आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है. शुक्रवार को मुख्य आरोपी भी पुलिस के हत्थे चढ़ गया.

छात्र नेता हेमंत यादव हत्याकांड का मुख्य आरोपी पुलिस की गिरफ्त में है.
छात्र नेता हेमंत यादव हत्याकांड का मुख्य आरोपी पुलिस की गिरफ्त में है.

बलिया : टीडी कॉलेज के छात्र नेता हेमंत यादव की हत्या के मामले में पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है. शुक्रवार को पुलिस ने मुख्य आरोपी और कॉलेज के छात्रसंघ के पूर्व अध्यक्ष शिप्रांत सिंह गौतम को भी गिरफ्तार कर लिया. मामले में अब तक 8 आरोपियों की गिरफ्तारी हो चुकी है. पुलिस इस मामले की बारीकी से जांच कर रही है ताकि आरोपियों को सजा दिलाई जा सके.

बता दें कि मंगलवार को एससी कॉलेज के पास कुछ युवकों ने पकड़ी थाना क्षेत्र के धड़सरा निवासी और टीडी कॉलेज के छात्रनेता हेमंत यादव पर हमला कर दिया था. आरोपियों ने हेमंत के साथ बेरहमी से मारपीट की थी. हेमंत को बचाने के लिए आए साथी सुखपुरा थाना क्षेत्र के जीराबस्ती निवासी आलोक यादव के साथ भी मारपीट की गई थी. दोनों को गंभीर हालत में सदर अस्पताल ले जाया गया था. यहां डॉक्टरों ने प्राथमिक इलाज के बाद हेमंत को रेफर कर दिया था. परिजन हेमंत को लेकर मऊ के निजी अस्पताल पहुंचे थे. वहां पर इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई थी.

इस मामले में मृतक के भाई सचिन यादव ने थाने में 9 नामजद और 6-7 अज्ञात लोगों के खिलाफ हत्या का केस दर्ज करवाया. पुलिस ने मंगलवार की रात ही 7 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया था. जबकि मुख्य आरोपी की तलाश में पुलिस दबिश दे रही थी. शुक्रवार को घटना के मुख्य आरोपी छात्र संघ के पूर्व अध्यक्ष शिप्रांत सिंह गौतम को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. उसे जेल भेज दिया गया है.

यह भी पढ़ें : बलिया में कॉलेज के बाहर बीच चौराहे पर छात्र की पीट-पीटकर हत्या, दूसरे की हालत गंभीर

बलिया : टीडी कॉलेज के छात्र नेता हेमंत यादव की हत्या के मामले में पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है. शुक्रवार को पुलिस ने मुख्य आरोपी और कॉलेज के छात्रसंघ के पूर्व अध्यक्ष शिप्रांत सिंह गौतम को भी गिरफ्तार कर लिया. मामले में अब तक 8 आरोपियों की गिरफ्तारी हो चुकी है. पुलिस इस मामले की बारीकी से जांच कर रही है ताकि आरोपियों को सजा दिलाई जा सके.

बता दें कि मंगलवार को एससी कॉलेज के पास कुछ युवकों ने पकड़ी थाना क्षेत्र के धड़सरा निवासी और टीडी कॉलेज के छात्रनेता हेमंत यादव पर हमला कर दिया था. आरोपियों ने हेमंत के साथ बेरहमी से मारपीट की थी. हेमंत को बचाने के लिए आए साथी सुखपुरा थाना क्षेत्र के जीराबस्ती निवासी आलोक यादव के साथ भी मारपीट की गई थी. दोनों को गंभीर हालत में सदर अस्पताल ले जाया गया था. यहां डॉक्टरों ने प्राथमिक इलाज के बाद हेमंत को रेफर कर दिया था. परिजन हेमंत को लेकर मऊ के निजी अस्पताल पहुंचे थे. वहां पर इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई थी.

इस मामले में मृतक के भाई सचिन यादव ने थाने में 9 नामजद और 6-7 अज्ञात लोगों के खिलाफ हत्या का केस दर्ज करवाया. पुलिस ने मंगलवार की रात ही 7 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया था. जबकि मुख्य आरोपी की तलाश में पुलिस दबिश दे रही थी. शुक्रवार को घटना के मुख्य आरोपी छात्र संघ के पूर्व अध्यक्ष शिप्रांत सिंह गौतम को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. उसे जेल भेज दिया गया है.

यह भी पढ़ें : बलिया में कॉलेज के बाहर बीच चौराहे पर छात्र की पीट-पीटकर हत्या, दूसरे की हालत गंभीर

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.