ETV Bharat / state

बलिया में तीन गांजा तस्कर गिरफ्तार

यूपी के बलिया में पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. जनपद की उभांव पुलिस ने तीन गांजा तस्करों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. तस्करों के पास से 280 किलोग्राम अवैध गांजा बरामद किया गया है.

ballia crime news
गिरफ्तार गांजा तस्कर
author img

By

Published : Jul 8, 2020, 2:31 AM IST

Updated : Sep 10, 2020, 12:25 PM IST

बलिया: जनपद की उभांव पुलिस को गांजा तस्करी के मामले में बड़ी कामयाबी मिली है. पुलिस ने मंगलवार को नारियल की बोरी में छिपाकर रखे गये 72 लाख रुपये मूल्य के 56 पैकेट में रखा कुल 280 किलोग्राम अवैध गांजा ट्रक सहित बरामद कर लिया. पुलिस ने इस मामले में तीन तस्करों को अवैध असलहे व कारतूस के साथ गिरफ्तार कर लिया है.

विशाखापत्तनम से आ रहा था ट्रक
पुलिस अधीक्षक बलिया द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान में मंगलवार को उभांव पुलिस ने गांजा तस्करों की कमर तोड़ने में सफलता प्राप्त की. जिले के उभांव थाना क्षेत्र के चौकियां मोड़ पर उपनिरीक्षक उमाशंकर यादव व लालजी पाल पुलिस टीम सहित संदिग्ध व्यक्तियों व वाहनों की चेकिंग कर रहे थे. उनके साथ पुलिस की एस ओ जी के प्रभारी राजकुमार सिंह, उप निरीक्षक संजय सरोज तथा सर्विलान्स टीम भी थी. तभी मुखबिर से सूचना मिली कि आन्ध्र प्रदेश के विशाखापत्तनम से एक ट्रक, जिसका नम्बर UP61AT/2942 है, जिसमें निष्प्रयोज्य नारियल से भरी बोरी में छिपाकर अवैध गांजा मऊ जिले की तरफ ले जाया जा रहा है.

तीन तस्कर गिरफ्तार
इस सूचना के बाद पुलिस टीम को नगरा की तरफ से एक ट्रक तेजी से आता दिखाई दिया. चौकिया मोड़ तिराहे से नगरा की तरफ बने ब्रेकर पर पुलिस टीम ने टार्च की रोशनी डालकर देखा तथा ट्रक को रुकने का इशारा किया तो वाहन रुका. ट्रक रुकने के साथ ही ट्रक पर सवार लोग पुलिस को देख फरार होने का प्रयास करने लगे. पुलिस टीम ने विकास यादव उर्फ गुड्डू पुत्र निवासी बघमरवा, थाना कासिमाबाद, जनपद गाजीपुर, सोनू उर्फ सुनील कुशवाहा निवासी बहादुरगंज, थाना कासिमाबाद , जनपद गाजीपुर तथा अजीत चौबे निवासी सुहवल, थाना जहानागंज, जनपद आजमगढ़ को मौके से गिरफ्तार कर लिया.

पुलिस द्वारा प्रारंभिक पूछताछ में गिरफ्तार तस्करों ने जानकारी दी कि ट्रक के अन्दर निष्प्रयोज्य नारियल के बीच गांजा छिपाकर रखा है. इसके बाद पुलिस टीम ने क्षेत्राधिकारी सिकंदरपुर को सूचना देकर बुलाया तथा ट्रक की तलाशी ली. इस दौरान विकास यादव उर्फ गुड्डू के पास से 1060 रुपये, एक अदद मोबाइल फोन वीवो कम्पनी, एक अदद नाजायज कट्टा व दो अदद जिन्दा कारतूस 12 बोर, सोनू उर्फ सुनील कुशवाहा के पास से एक अदद कट्टा, दो अदद जिन्दा कारतूस 12 बोर तथा अजीत चौबे के पास से कुल 4050 रुपये, एक अदद कट्टा व 2 कारतूस 12 बोर , दो मोबाइल सैमसंग छोटा व 2 खोखा 12 बोर बरामद हुआ. इसके बाद ट्रक की तलाशी ली गयी तो निष्प्रयोज्य नारियल से भरी बोरियों के बीच में छिपाकर रखे गये प्लास्टिक के बोरियों में कुल 56 पैकेट पॉलिथीन के पैक में कुल 2 क्विंटल 80 किलो बरामद हुआ.

एसपी ने दी जानकारी
पुलिस अधीक्षक देवेंद्र नाथ ने पत्रकारों को बताया कि ट्रक को सीज कर दिया गया है तथा तीनों गांजा तस्करों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है. उन्होंने बताया कि बरामद गांजा की अनुमानित कीमत लगभग 72 लाख रुपये है. इसके साथ ही कब्जे में लिये गये ट्रक की कीमत लगभग 30 लाख रुपये है.

बलिया: जनपद की उभांव पुलिस को गांजा तस्करी के मामले में बड़ी कामयाबी मिली है. पुलिस ने मंगलवार को नारियल की बोरी में छिपाकर रखे गये 72 लाख रुपये मूल्य के 56 पैकेट में रखा कुल 280 किलोग्राम अवैध गांजा ट्रक सहित बरामद कर लिया. पुलिस ने इस मामले में तीन तस्करों को अवैध असलहे व कारतूस के साथ गिरफ्तार कर लिया है.

विशाखापत्तनम से आ रहा था ट्रक
पुलिस अधीक्षक बलिया द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान में मंगलवार को उभांव पुलिस ने गांजा तस्करों की कमर तोड़ने में सफलता प्राप्त की. जिले के उभांव थाना क्षेत्र के चौकियां मोड़ पर उपनिरीक्षक उमाशंकर यादव व लालजी पाल पुलिस टीम सहित संदिग्ध व्यक्तियों व वाहनों की चेकिंग कर रहे थे. उनके साथ पुलिस की एस ओ जी के प्रभारी राजकुमार सिंह, उप निरीक्षक संजय सरोज तथा सर्विलान्स टीम भी थी. तभी मुखबिर से सूचना मिली कि आन्ध्र प्रदेश के विशाखापत्तनम से एक ट्रक, जिसका नम्बर UP61AT/2942 है, जिसमें निष्प्रयोज्य नारियल से भरी बोरी में छिपाकर अवैध गांजा मऊ जिले की तरफ ले जाया जा रहा है.

तीन तस्कर गिरफ्तार
इस सूचना के बाद पुलिस टीम को नगरा की तरफ से एक ट्रक तेजी से आता दिखाई दिया. चौकिया मोड़ तिराहे से नगरा की तरफ बने ब्रेकर पर पुलिस टीम ने टार्च की रोशनी डालकर देखा तथा ट्रक को रुकने का इशारा किया तो वाहन रुका. ट्रक रुकने के साथ ही ट्रक पर सवार लोग पुलिस को देख फरार होने का प्रयास करने लगे. पुलिस टीम ने विकास यादव उर्फ गुड्डू पुत्र निवासी बघमरवा, थाना कासिमाबाद, जनपद गाजीपुर, सोनू उर्फ सुनील कुशवाहा निवासी बहादुरगंज, थाना कासिमाबाद , जनपद गाजीपुर तथा अजीत चौबे निवासी सुहवल, थाना जहानागंज, जनपद आजमगढ़ को मौके से गिरफ्तार कर लिया.

पुलिस द्वारा प्रारंभिक पूछताछ में गिरफ्तार तस्करों ने जानकारी दी कि ट्रक के अन्दर निष्प्रयोज्य नारियल के बीच गांजा छिपाकर रखा है. इसके बाद पुलिस टीम ने क्षेत्राधिकारी सिकंदरपुर को सूचना देकर बुलाया तथा ट्रक की तलाशी ली. इस दौरान विकास यादव उर्फ गुड्डू के पास से 1060 रुपये, एक अदद मोबाइल फोन वीवो कम्पनी, एक अदद नाजायज कट्टा व दो अदद जिन्दा कारतूस 12 बोर, सोनू उर्फ सुनील कुशवाहा के पास से एक अदद कट्टा, दो अदद जिन्दा कारतूस 12 बोर तथा अजीत चौबे के पास से कुल 4050 रुपये, एक अदद कट्टा व 2 कारतूस 12 बोर , दो मोबाइल सैमसंग छोटा व 2 खोखा 12 बोर बरामद हुआ. इसके बाद ट्रक की तलाशी ली गयी तो निष्प्रयोज्य नारियल से भरी बोरियों के बीच में छिपाकर रखे गये प्लास्टिक के बोरियों में कुल 56 पैकेट पॉलिथीन के पैक में कुल 2 क्विंटल 80 किलो बरामद हुआ.

एसपी ने दी जानकारी
पुलिस अधीक्षक देवेंद्र नाथ ने पत्रकारों को बताया कि ट्रक को सीज कर दिया गया है तथा तीनों गांजा तस्करों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है. उन्होंने बताया कि बरामद गांजा की अनुमानित कीमत लगभग 72 लाख रुपये है. इसके साथ ही कब्जे में लिये गये ट्रक की कीमत लगभग 30 लाख रुपये है.

Last Updated : Sep 10, 2020, 12:25 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.