बलिया: जिले के रसड़ा कोतवाली क्षेत्र में एक छेड़छाड़ का मामला सामने आया था. मामले में महिला द्वारा शिकायत करने पर पुलिस अधीक्षक द्वारा संबंधित थाने पर तुरंत अभियोग पंजीकृत कर कार्रवाई करने का आदेश दिया गया. इसके बाद आरोपी युवक को गिरफ्तार किया गया.
जानें पूरा मामला
बलिया जिले के रसड़ा तहसील सभागार में संपूर्ण समाधान दिवस पर एक महिला ने पुलिस अधीक्षक से शिकायत की, जिसमें दोषी के खिलाफ बुधवार को अभियोग पंजीकृत कर एक घंटे के अंदर छेड़खानी के आरोपी सूरज चौहान पुत्र मंजीत चौहान निवासी अजीजपुर खड़सरा को उसके घर से ही गिरफ्तार किया गया है.
चौकी प्रभारी पर आरोप
आपको बताते चलें कि रसड़ा तहसील सभागार में समाधान दिवस की कार्रवाई चल रही थी. इसी बीच रोते हुए एक महिला एसपी के समक्ष पहुंची और उसने गांव के ही युवक द्वारा उसकी किशोरी पुत्री से छेड़छाड़ करने का आरोप लगाया. साथ ही पकवाइनार पुलिस चौकी प्रभारी पर आरोप लगाया कि तहरीर दिए जाने के बाद भी उनके द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की गई.
महिला की फरियाद को गंभीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक विपिन ताड़ा ने चौकी प्रभारी को बुलाकर जमकर फटकार लगाई. साथ ही उनके विरुद्ध निलंबन की कार्रवाई की चेतावनी देते हुए निर्देश दिया कि तत्काल आरोपी के विरुद्ध कार्रवाई की जाय.
प्रभारी निरीक्षक रसड़ा ने दी जानकारी
इस संबंध में प्रभारी निरीक्षक रसड़ा नागेश उपाध्याय ने बताया कि दोषी के विरुद्ध संबंधित धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर गिरफ्तार कर लिया गया है. आगे की विधिक कार्रवाई की जा रही है.