बलिया : वेल्थरा तहसील स्थित विकास खंड सियर सोनाडीह के ग्रामीण इलाके में जलजमाव से काफी परेशान हैं. कुछ ही दिन पहले ग्राम प्रधान द्वारा सड़क जेसीबी से खुदवाई गई थी. सड़क का निर्माण न होने से सड़कों पर जलजमाव हो रहा है, जिससे ग्रामीणों को आने-जाने के लिए काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है.
जिले के सीयर ब्लॉक के बेल्थरा तहसील स्थित सोनाडीह गांव के लोगों का आरोप है कि क्षेत्र की मुख्य सड़क जो भगवानपुर से सीधे मतऊ के पूरा से होते हुए बेल्थरा रोड को जोड़ती है, इस सड़क को लोक निर्माण विभाग के ग्राम प्रधान पति पप्पू यादव ने जबरन जेसीबी से खुदवाकर पानी बहने के लिए छोड़ दिया है, जिससे स्थानीय लोगों को बेल्थरा रोड जाने के लिए इस सड़क को छोड़कर दूसरी सड़क पर से घूमकर जाना पड़ता है.
वहीं मानसून में आसपास के गांव और बरसात का पानी सड़क पर नाले में आकर रुक जाता है, जिससे उस सड़क के किनारे बसे हुए लोगों का जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. स्थानीय लोगों ने यह भी बताया कि बरसात के पानी का जमाव होने से स्थानीय लोगों को टाइफाइड, मलेरिया, डेंगू आदि बीमारी से भी ग्रसित होने का खतरा बना हुआ है. अब तक कई लोग बीमार भी हो चुके हैं. इसकी शिकायत स्थानीय लोगों द्वारा लिखित रूप से विभाग के संबंधित अधिकारी को दी गई थी, लेकिन अधिकारियों ने इस ओर ध्यान नहीं दिया.
इस संबंध में पूछे जाने पर खंड विकास अधिकारी सियर ने बताया कि मामला संज्ञान में आया है. ग्राम विकास अधिकारी सोनाडीह को जांच के लिए निर्देशित किया गया है. दोषी पाए जाने पर उचित कार्रवाई की जाएगी.