बलिया: दो दिन पहले तक बलिया ग्रीन जोन में था. सब कुछ सामान्य चल रहा था, लेकिन एक कोरोना का पॉजिटिव केस मिलने पर जिला ऑरेंज जोन में आ गया है. प्रशासन ने लॉकडाउन के दौरान बाजार खुलने के लिए रोस्टर भी जारी किया. लेकिन लोगों की भीड़ ने इस रोस्टर के नियमों को तार-तार कर दिया है. बाजार में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं किया जा रहा है, और न ही लोग मास्क लगाते दिख रहे हैं.
सरकार की लाख कोशिशों के बाद भी प्रशासन द्वारा जारी किये जा रहे एडवाइजरी का लोगों पर कोई असर नहीं दिख रहा है. ऐसा ही नजारा बलिया जिले के चौक क्षेत्र में देखने को मिला. जहां लोग बिना मास्क लगाए सोशल डिस्टेंसिग की धज्जियां उड़ाते दिखाई दिए.
स्थानीय लोगों का कहना है कि बाजार खुला है सभी लोग खरीदारी करने आए हैं. ऐसे में भीड़ लाजमी है. ईटीवी भारत के कैमरे ने बिना मास्क लगाए लोगों को कैद किया है.
ऐसे में सबसे बड़ा सवाल यह है कि जिस तरह प्रशासन ने इन लोगों को आवश्यक वस्तुओं को लेकर छूट दिया है. लोग इसका नाजायज फायदा उठाते हुए शहर में आम दिनों की भांति घूमते हुए नजर आ रहे हैं. ऐसे में संक्रमण के फैलने की संभावना भी बढ़ती जा रही है