बलिया: यूपी के बलिया में रेलवे विभाग की बड़ी लापरवाही सामने आयी है, जिससे यात्रियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा है. बलिया-सियालदह एक्सप्रेस ट्रेन में सिर्फ एसी-3 टियर की दो बोगियां ही लगी थी, जिससे एसी-1 और एसी-2 से यात्रा करने वाले यात्रियों को काफी परेशानी हुई.
क्या है पूरा मामला-
- बलिया-सियालदह एक्सप्रेस ट्रेन में एसी-1 और एसी-2 टियर की बोगियां ही नहीं लगाई गई थी.
- महीनों पहले यात्रियों ने रिजर्वेशन कराकर अपना कन्फर्म टिकट भी ले लिया था.
- यात्रियों को एसी-2 टियर के किराए पर एसी-3 टियर में मजबूरन यात्रा करना पड़ा.
महीनों पहले हम लोगों ने रिजर्वेशन कराकर एसी-टू टियर में अपना कंफर्म टिकट लिया था, लेकिन आज जब यात्रा करने पहुंचे तो यहां पर एसी-टू टियर की बोगी ही नहीं मिली और अब हमें एसी-3 टियर से यात्रा करनी पड़ रहा है. हमने अधिक रुपये देकर एसी-2 में रिजर्वेशन कराया था.
-संजय सिंह, यात्री
पिछले एक सप्ताह से एसी सेकंड का बोगी रेलवे ने हटा दिया है. इसके बारे में उच्च अधिकारी ही बता सकते हैं. यात्रियों को एसी-2 और थर्ड एसी के किराए का अंतर रेलवे के रिजर्वेशन काउंटर से दिलाने की व्यवस्था रेलवे द्वारा की गई है.
-मंजीत कुमार, टीटीई