ETV Bharat / state

बलिया में मुंह चिढ़ाती स्वास्थ्य व्यवस्था, 64 चिकित्सालय में सिर्फ 14 डॉक्टर - यूपी न्यूज

यूपी के बलिया में आयुष चिकित्सालयों की स्थिति दयनीय है. जिले में आयुर्वेदिक चिकित्सालयों की संख्या 64 होने के बावजूद सिर्फ 14 डॉक्टर ही तैनात हैं. फार्मासिस्ट की संख्या भी बहुत कम है. ऐसे में आयुर्वेदिक चिकित्सा पद्धति से लोगों का इलाज हो पाना संभव नहीं हो पा रहा है.

balia up etv bhart
आयुष चिकित्सालय.
author img

By

Published : Mar 6, 2020, 9:11 AM IST

Updated : Sep 10, 2020, 12:25 PM IST

बलिया: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश में आयुर्वेदिक, यूनानी और होम्योपैथिक चिकित्सा पद्धति को आयुष मंत्रालय के अधीन कर एक साथ बेहतर चिकित्सा देने के लिए प्रयास किया है. यूपी सरकार भी इसी मंशा के अनुरूप कार्य कर रही है, लेकिन प्रदेश में एलोपैथिक डॉक्टर्स के साथ-साथ आयुर्वेदिक चिकित्सालयों में डॉक्टर्स की भारी कमी देखी जा रही है. बलिया जनपद में कुल 64 आयुर्वेदिक चिकित्सालय हैं. इसके अलावा तीन अन्य निर्माणाधीन भी हैं. आयुर्वेदिक चिकित्सालयों में चिकित्सकों की बेहद कमी है.

आयुष चिकित्सालयों में डॉक्टर्स की कमी

64 चिकित्सालय के पद के सापेक्ष 14 डॉक्टर ही जिले में तैनात हैं, जो पूरे बलिया जिले के मरीजों का इलाज कर रहे हैं. बलिया जिला मुख्यालय में राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सालय की स्थिति और भी दयनीय है. इस अस्पताल के भवन की हालत जर्जर हो चुकी है. बावजूद इसके इस भवन में ही अस्पताल संचालित होता है. बलिया के राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सालय में सालों से ओपीडी के नाम पर सिर्फ चंद घंटों के लिए ही अस्पताल खुलता है. यहां के बेड बिना गद्दे और चादर के अस्पताल की बदहाली पर आंसू बहा रहे हैं.

ये भी पढ़ें: बलियाः छात्रों को मिला छात्रवृत्ति के नाम पर 10 रुपये, मुख्यमंत्री के नाम लिखा ज्ञापन

अस्पताल की हालत ऐसी है कि दवाइयां न के बराबर हैं और जो दवाइयां हैं, वह इधर-उधर बिखरी पड़ी रहती हैं. क्षेत्रीय आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी के अनुसार जनपद में डॉक्टर्स की बेहद कमी है. जिले में करीब 50 चिकित्सक की कमी है. वहीं फार्मासिस्ट भी मानक के अनुरूप नहीं हैं. अभी भी करीब 6 फार्मासिस्ट के पद रिक्त हैं. फोर्थ क्लास एम्पलाई पूरे जनपद में 50 फीसदी हैं. अस्पताल में सिर्फ स्टाफ नर्स की संख्या पूरी है.

बलिया: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश में आयुर्वेदिक, यूनानी और होम्योपैथिक चिकित्सा पद्धति को आयुष मंत्रालय के अधीन कर एक साथ बेहतर चिकित्सा देने के लिए प्रयास किया है. यूपी सरकार भी इसी मंशा के अनुरूप कार्य कर रही है, लेकिन प्रदेश में एलोपैथिक डॉक्टर्स के साथ-साथ आयुर्वेदिक चिकित्सालयों में डॉक्टर्स की भारी कमी देखी जा रही है. बलिया जनपद में कुल 64 आयुर्वेदिक चिकित्सालय हैं. इसके अलावा तीन अन्य निर्माणाधीन भी हैं. आयुर्वेदिक चिकित्सालयों में चिकित्सकों की बेहद कमी है.

आयुष चिकित्सालयों में डॉक्टर्स की कमी

64 चिकित्सालय के पद के सापेक्ष 14 डॉक्टर ही जिले में तैनात हैं, जो पूरे बलिया जिले के मरीजों का इलाज कर रहे हैं. बलिया जिला मुख्यालय में राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सालय की स्थिति और भी दयनीय है. इस अस्पताल के भवन की हालत जर्जर हो चुकी है. बावजूद इसके इस भवन में ही अस्पताल संचालित होता है. बलिया के राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सालय में सालों से ओपीडी के नाम पर सिर्फ चंद घंटों के लिए ही अस्पताल खुलता है. यहां के बेड बिना गद्दे और चादर के अस्पताल की बदहाली पर आंसू बहा रहे हैं.

ये भी पढ़ें: बलियाः छात्रों को मिला छात्रवृत्ति के नाम पर 10 रुपये, मुख्यमंत्री के नाम लिखा ज्ञापन

अस्पताल की हालत ऐसी है कि दवाइयां न के बराबर हैं और जो दवाइयां हैं, वह इधर-उधर बिखरी पड़ी रहती हैं. क्षेत्रीय आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी के अनुसार जनपद में डॉक्टर्स की बेहद कमी है. जिले में करीब 50 चिकित्सक की कमी है. वहीं फार्मासिस्ट भी मानक के अनुरूप नहीं हैं. अभी भी करीब 6 फार्मासिस्ट के पद रिक्त हैं. फोर्थ क्लास एम्पलाई पूरे जनपद में 50 फीसदी हैं. अस्पताल में सिर्फ स्टाफ नर्स की संख्या पूरी है.

Last Updated : Sep 10, 2020, 12:25 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.