ETV Bharat / state

मतदाता सूची में नाम होता तो ओवैसी को बनाते मुख्यमंत्रीः ओमप्रकाश राजभर - ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन

यूपी के बलिया पहुंचे सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर ने कहा कि अससुद्दीन ओवैसी का नाम यूपी के मतदाता सूची में होता तो उन्हें मुख्यमंत्री बना सकते थे.

ओमप्रकाश राजभर.
ओमप्रकाश राजभर.
author img

By

Published : Jul 2, 2021, 10:33 PM IST

बलियाः विधानसभा चुनाव 2022 को लेकर सभी राजनीतिक दल अभी से रणनीतियां बना रहे हैं. वहीं, छोटे-छोटे दलों को मिलाकर मोर्चा बनाने की भी तैयारी चल रही है. वहीं, सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर की अगुआई में भागीदारी मोर्चा बन रहा है. इस मोर्चे में असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) भी शामिल है. विधानसभा 2022 की तैयारियों के सिलसिले में शुक्रवार को बलिया पहुंचे सुभासपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर ने मोर्चे के सहयोगी ओवैसी को मुसलमान चेहरे के नाम पर मुख्यमंत्री बनाने की चाहत जाहिर की है.

इसे भी पढ़ें-बोली लगाकर खरीदे जा रहे क्षेत्र पंचायत सदस्य और जिला पंचायत सदस्य: ओमप्रकाश राजभर

पत्रकारों से बातचीत करते हुए ओमप्रकाश राजभर ने कहा कि यदि अससुद्दीन ओवैसी का नाम यूपी के मतदाता सूची में होता तो उन्हें मुख्यमंत्री बना सकते थे. उन्होंने कहा कि जिसकी जितनी भागीदारी उसकी उतनी हिस्सेदारी. उन्होंने कहा कि यूपी में 20 प्रतिशत आबादी मुसलमानों का है, ऐसे में ओवैसी और मुसलमानों का हिस्सा प्रदेश में है. उन्होंने कहा कि मुसलमान का बेटा मुख्यमंत्री और डिप्टी सीएम क्यों नही बन सकता. सिर्फ यही कारण है कि वो मुसलमान है. उन्होंने कहा कि अलगाववाद और पाकिस्तान की बात करने वाली महबूबा मुफ्ती के साथ मिलकर बीजेपी ने कश्मीर में सरकार बनाई थी. यूपी में ओवैसी के 20 प्रतिशत और ओमप्रकाश राजभर के 46 प्रतिशत को जोड़कर जब बीजेपी देखती है, तो वह खुद कहां है ये सोचती है.

बलियाः विधानसभा चुनाव 2022 को लेकर सभी राजनीतिक दल अभी से रणनीतियां बना रहे हैं. वहीं, छोटे-छोटे दलों को मिलाकर मोर्चा बनाने की भी तैयारी चल रही है. वहीं, सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर की अगुआई में भागीदारी मोर्चा बन रहा है. इस मोर्चे में असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) भी शामिल है. विधानसभा 2022 की तैयारियों के सिलसिले में शुक्रवार को बलिया पहुंचे सुभासपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर ने मोर्चे के सहयोगी ओवैसी को मुसलमान चेहरे के नाम पर मुख्यमंत्री बनाने की चाहत जाहिर की है.

इसे भी पढ़ें-बोली लगाकर खरीदे जा रहे क्षेत्र पंचायत सदस्य और जिला पंचायत सदस्य: ओमप्रकाश राजभर

पत्रकारों से बातचीत करते हुए ओमप्रकाश राजभर ने कहा कि यदि अससुद्दीन ओवैसी का नाम यूपी के मतदाता सूची में होता तो उन्हें मुख्यमंत्री बना सकते थे. उन्होंने कहा कि जिसकी जितनी भागीदारी उसकी उतनी हिस्सेदारी. उन्होंने कहा कि यूपी में 20 प्रतिशत आबादी मुसलमानों का है, ऐसे में ओवैसी और मुसलमानों का हिस्सा प्रदेश में है. उन्होंने कहा कि मुसलमान का बेटा मुख्यमंत्री और डिप्टी सीएम क्यों नही बन सकता. सिर्फ यही कारण है कि वो मुसलमान है. उन्होंने कहा कि अलगाववाद और पाकिस्तान की बात करने वाली महबूबा मुफ्ती के साथ मिलकर बीजेपी ने कश्मीर में सरकार बनाई थी. यूपी में ओवैसी के 20 प्रतिशत और ओमप्रकाश राजभर के 46 प्रतिशत को जोड़कर जब बीजेपी देखती है, तो वह खुद कहां है ये सोचती है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.