बलिया: जिले में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत आज नरही पुलिस ने एक जिला बदर अपराधी को गिरफ्तार किया गया. नरही थाना के प्रभारी निरीक्षक ज्ञानेश्वर मिश्रा ने हमराहीयों के साथ रात्रि गश्त करने निकले थे. रात्रि गश्त करते हुए सुबह बक्सर बिहार सीमा पर पहुंचे. तभी मुखबिर से सूचना मिली की ग्राम भरौली का रहने वाला जिला बदर अपराधी गुड्डू यादव अपने घर में ही छिपकर रह रहा है, जो अमाव तिराहे पर खड़ा है. सूचना मिलते ही प्रभारी निरीक्षक मय फोर्स के साथ अमाव तिराहे पर नाकाबंदी कर ली. इस दौरान अभियुक्त ने पुलिस को देखने के बाद भागने की कोशिश की, लेकिन पुलिस कर्मियों ने अभियुक्त गुड्डू यादव को दौड़ाकर पकड़ लिया.
प्रभारी निरीक्षक नरही ज्ञानेश्वर मिश्रा ने बताया कि ग्राम भरौली थाना नरही के अपराधी गुड्डू यादव पुत्र चंद्रदेव यादव को जिला बदर अपराधी घोषित किया गया था. लेकिन वह छिपकर अपने घर ही रह रहा था. जिसकी सूचना मुखबिर द्वारा प्राप्त हुई मुखबिर की सूचना पर विश्वास करके ग्राम बरौली थाना नरही बलिया के गुड्डू यादव पुत्र चंद्रदेव यादव को सुबह अमाव तिराहे से गिरफ्तार किया गया.
पुलिस अधीक्षक बलिया विपिन टांडा ने बताया की अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत नरही पुलिस को अहम सफलता हाथ लगी.