बलिया : पुलिस अधीक्षक डॉ विपिन ताडा की तरफ से अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत नरही पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया. अभियुक्त के पास से एक देसी तमंचा और तीन जिंदा कारतूस बरामद किया गया. अभियुक्त का नाम शौकत अली पुत्र हैदर अली है. यह उजियार कुमकुम पट्टी, थाना नरही, जनपद बलिया का रहने वाला है.
उप निरीक्षक धर्मेंद्र कुमार ने बताया कि कोरोना महामारी को देखते हुए शहर में चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था. तभी मुखबिर से यह सूचना प्राप्त हुई कि शौकत अली उजियार दुर्गा मंदिर की तरफ जा रहा है. मुखबिर की सूचना पर विश्वास करके उजियार दुर्गा मंदिर की तरफ जाने वाले मार्ग की नाकाबंदी की गई. तभी शौकत अली आता दिखाई दिया. इस पर पुलिस ने उसे रुकने का इशारा किया, लेकिन वह पुलिस को देखकर भागने लगा, जिसेक बाद पुलिस ने पीछा कर उसे दबोच लिया.
ये भी पढ़ें: कई मामलों में वांछित अभियुक्त गिरफ्तार
उप निरीक्षक ने बताया कि अभियुक्त शौकत अली के पास से एक देसी तमंचा और तीन जिंदा कारतूस बरामद किया गया है. अभियुक्त के विरुद्ध संबंधित थाने में अभियोग पंजीकृत कर उसे जेल भेज दिया गया. बाकी विधिक कार्रवाई की जा रही हैं.