बलिया: जिले में भाजपा सांसद रविंद्र कुशवाहा ने कहा कि भाजपा सरकार में कभी विकास की धारा नहीं रूकती है. उन्होंने यह बाते रविवार को सिकंदरपुर बस अड्डा चौराहे से लेकर बहादुरा नहर मार्ग के सुदृढ़ीकरण व चौड़ीकरण का शिलान्यास करने के बाद कही. सांसद ने कहा कि देश में जब से नरेंद्र मोदी की सरकार बनी है. तब से स्वच्छता से लेकर शौचालय निर्माण, सड़क निर्माण, बिजली आदि की व्यवस्थाएं निरंतर गति कर रही हैं. साथ ही उन्होंने कहा कि पीएम मोदी के कारण भारत की साख बढ़ी है.
सांसद ने कहा कि क्षेत्रीय विधायक संजय यादव के नेतृत्व में सिकंदरपुर विधानसभा का विकास हो रहा है. विधानसभा के अंतर्गत आने वाला कोई भी गांव विकास से अछूता नहीं है. उन्होंने कहा कि एकईल से लेकर रतसर तक के बीच का मार्ग का शिलान्यास जल्द होने वाला है. कार्यक्रम को नगर चेयरमैन डाॅ. रविन्द्र वर्मा, मंजय राय, डॉ. उमेश चंद, प्रमोद गुप्ता, गौरी वर्मा, राजू गुप्ता आदि ने संबोधित किया.
कार्यक्रम की अध्यक्षता गणेश सोनी व संचालन राधेश्याम यादव ने किया. कृषि बिल को लेकर किसानों के धरना प्रदर्शन पर सांसद ने कहा कि बड़ी-बड़ी गाड़ियों में चलने वाले लोग किसानों के नाम पर धरना प्रदर्शन कर रहे हैं. इस दौरान उन्होंने विपक्ष पर भी जमकर हमला किया.