बलिया: जिले में सोमवार को एक निजी चैनल के पत्रकार रतन सिंह की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. वहीं शनिवार को जिले की रसड़ा विधानसभा क्षेत्र से विधायक उमाशंकर सिंह मृतक के परिजनों से मिलने पहुंचे और दो लाख रुपये की आर्थिक सहायता दी.
जिले की फेफना थाना अंतर्गत फेफना निवासी पत्रकार रतन सिंह की गोली मारकर बदमाशों ने हत्या कर दी थी. पीड़ित परिजनों से मिलने जिले के तमाम पत्रकारों के साथ स्थानीय नेता भी पहुंचे रहे हैं. मृतक के परिजनों से मिलने पहुंचे विधायक उमाशंकर सिंह ने उन्हें दो लाख रुपये की आर्थिक सहायता देने के साथ ही मृतक के दिव्यांग बच्चे की शिक्षा के साथ उसके बौद्धिक विकास की जिम्मेदारी लेने की बात कही.
विधायक ने बताया कि यदि मेरे द्वारा भी किसी प्रकार की गलती की जाती है, तो उसकी सजा हमें भी मिलनी चाहिए. सरकार को अपराधियों के खिलाफ सख्त के सख्त कार्रवाई करनी चाहिए. इस दौरान उन्होंने बच्चों को निशुल्क शिक्षा एवं पत्नी को सरकारी नौकरी भी दिलाने की बात कही.