बलिया: जिले की बैरिया विधानसभा सीट से विधायक सुरेंद्र सिंह गुरुवार को सोनबरसा क्रय केंद्र पर गेंहूं की खरीद न होने से नाराज होकर धरने पर बैठ गए. उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा निर्देश दिए जाने के बावजूद यहां कर्मचारी नहीं आते हैं जिस कारण किसानों से गेहूं नहीं खरीदा जा रहा. भाजपा विधायक ने धरना स्थल पर जिला प्रशासन को जमकर आड़े हाथों लिया. उन्होंने आरोप लगाया कि कर्मचारी सरकार को बदनाम करने की नीयत से ऐसा कर रहे हैं. उन्होंने बताया कि इस संबंध में वे कई दिनों से अधिकारियों से कह रहे हैं उसके बावजूद अभी तक गेहूं क्रय केंद्र को नहीं खोला गया. उनके धरने पर बैठने के बाद लगभग दो बजे क्रय केंद्र खोला गया और गेहूं खरीद शुरू हुई.
अधिकारियों की उदासीनता है समस्या की जड़
इस संबंध में पूछे जाने पर बैरिया विधायक सुरेंद्र सिंह ने बताया कि अधिकारियों की उदासीनता के कारण पिछले तीन दिनों से सोनबरसा का क्रय केंद्र नहीं खोला जा रहा था. जिससे किसान अत्यंत दुखी थे. उन्होंने बताया कि उनके द्वारा कई बार इस संबंध में अधिकारियों को पत्र लिखा था. उन्होंने बताया कि बुधवार को उन्होंने चेतावनी भी दी थी कि यदि क्रय केंद्र गुरुवार को नहीं खोला जाएगा तो वे धरने पर बैठ जाएंगे.
इसे भी पढ़ें- अपने किसानों के लिए ले सकता हूं कोई भी रिस्क- सुरेंद्र सिंह
बैरिया विधायक सुरेंद्र सिंह ने आरोप लगाते हुए कहा कि कुछ अधिकारी और कर्मचारी सरकार की छवि को बदनाम करने का कार्य कर रहे हैं, हम सरकार को बदनाम नहीं होने देगें.