ETV Bharat / state

BJP प्रदेश उपाध्यक्ष बोले- ओपी राजभर का भला सिर्फ BJP में - ईटीवी भारत यूपी न्यूज

राजनीतिक गलियारों में ओमप्रकाश राजभर के भाजपा के साथ में आने की चर्चा जोरों पर है. ऐसे में निर्वाचित विधायक दयाशंकर सिंह ने कहा कि राजभर के उद्देश्य सिर्फ भाजपा में ही पूरे हो सकते है.

ETV BHARAT
विधायक दयाशंकर सिंह
author img

By

Published : Mar 21, 2022, 4:35 PM IST

बलिया: यूपी विधानसभा चुनाव 2022 में भाजपा ने फिर से अपनी जीत का परचम लहराया है. ऐसे में जहां सीएम शपथ ग्रहण समारोह चर्चा का विषय बना हुआ है तो सुभासपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर भी चर्चाओं से दूर नहीं हैं. इसी कड़ी में बलिया सदर से नव निर्वाचित विधायक और भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष दयाशंकर सिंह ने कहा कि सपा के साथ ओमप्रकाश राजभर का गठबंधन बेमेल था और मेल गठबंधन सिर्फ और सिर्फ भाजपा के साथ है.

विधायक दयाशंकर सिंह.

मीडिया से बातचीत करते हुए दयाशंकर सिंह ने कहा कि जिस दिन से ओम प्रकाश राजभर गए हैं, मैं उसी दिन से कहता हूं कि वह गलत गए हैं. क्योंकि जिन मुद्दों को लेकर उन्होंने अपने दल की स्थापना की है. उसकी पूर्ति भाजपा में ही संभव है. साथ ही सपा पर निशाना साधते हुए कहा कि समाजवादी पार्टी जातिवादी पार्टी है और वह उनके उद्देश्यों को कभी पूरा नहीं कर पाएगी.

यह भी पढ़ें- गरीबी सूचकांक रिपोर्ट को लेकर भड़के अखिलेश यादव, बोले- ये है BJP की नाकामी

वहीं, द कश्मीर फाइल्स की तारीफ करते हुए दयाशंकर सिंह ने जनता से इस फिल्म को देखने की अपील की. साथ ही मुरादाबाद से सपा सांसद ST हसन के द कश्मीर फाइल्स पर दिए गए बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि इस पिक्चर को उस समय की फाईलों के आधार पर सत्य बनाया गया है. इसलिए देशवासियों को ये जानने का आधिकर है कि कश्मीरी पंडितों के साथ कितना अत्याचार हुआ है.

विधानसभा चुनाव परिणाम पर एक नजर

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

बलिया: यूपी विधानसभा चुनाव 2022 में भाजपा ने फिर से अपनी जीत का परचम लहराया है. ऐसे में जहां सीएम शपथ ग्रहण समारोह चर्चा का विषय बना हुआ है तो सुभासपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर भी चर्चाओं से दूर नहीं हैं. इसी कड़ी में बलिया सदर से नव निर्वाचित विधायक और भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष दयाशंकर सिंह ने कहा कि सपा के साथ ओमप्रकाश राजभर का गठबंधन बेमेल था और मेल गठबंधन सिर्फ और सिर्फ भाजपा के साथ है.

विधायक दयाशंकर सिंह.

मीडिया से बातचीत करते हुए दयाशंकर सिंह ने कहा कि जिस दिन से ओम प्रकाश राजभर गए हैं, मैं उसी दिन से कहता हूं कि वह गलत गए हैं. क्योंकि जिन मुद्दों को लेकर उन्होंने अपने दल की स्थापना की है. उसकी पूर्ति भाजपा में ही संभव है. साथ ही सपा पर निशाना साधते हुए कहा कि समाजवादी पार्टी जातिवादी पार्टी है और वह उनके उद्देश्यों को कभी पूरा नहीं कर पाएगी.

यह भी पढ़ें- गरीबी सूचकांक रिपोर्ट को लेकर भड़के अखिलेश यादव, बोले- ये है BJP की नाकामी

वहीं, द कश्मीर फाइल्स की तारीफ करते हुए दयाशंकर सिंह ने जनता से इस फिल्म को देखने की अपील की. साथ ही मुरादाबाद से सपा सांसद ST हसन के द कश्मीर फाइल्स पर दिए गए बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि इस पिक्चर को उस समय की फाईलों के आधार पर सत्य बनाया गया है. इसलिए देशवासियों को ये जानने का आधिकर है कि कश्मीरी पंडितों के साथ कितना अत्याचार हुआ है.

विधानसभा चुनाव परिणाम पर एक नजर

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.