ETV Bharat / state

बलिया: बदमाशों ने दो युवकों पर की फायरिंग, एक की मौत

यूपी के बलिया में दाह संस्कार से लौट रहे दो बाइक सवारों पर बदमाशों ने फायरिंग कर दी. गोली लगने के एक की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं दूसरे की हालत गंभीर बनी हुई है.

बलिया में हत्या
बलिया में हत्या
author img

By

Published : Jun 26, 2020, 3:45 AM IST

Updated : Sep 10, 2020, 12:25 PM IST

बलिया: कोतवाली क्षेत्र के गंगा घाट मार्ग पर महावीरघाट के पास गुरुवार देर शाम नकाबपोश बदमाशों ने बाइक सवार दो लोगों को गोली मार दी. इसमें एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरे व्यक्ति को गंभीर हालत में बीएचयू रेफर किया गया.

बांसडीह रोड थाना क्षेत्र के टकर्सन गांव के निवासी खेदन वर्मा की मृत्यु हो गई थी, जिनके दाह संस्कार से लौट रहे बाइक सवार मिंटू सिंह और शुभ नारायण वर्मा को बदमाशों ने गोली मार दी. फायरिंग के दौरान बाइक चला रहा शुभ नारायण वर्मा घायल होकर गिर गया, जबकि पीछे बैठा मिंटू सिंह बाइक से उतरकर भागने लगा. इस पर बदमाशों ने करीब 200 मीटर तक दौड़ाकर फिर से मिंटू सिंह पर फायर किया.

गोली लगने से मिंटू सिंह वहीं पर गिर गया और मौके पर ही मौत हो गई. घटना के बाद बदमाश बाइक लेकर फरार हो गए. दाह संस्कार से लौट रहे अन्य लोगों ने दोनों युवकों को लहूलुहान दिखा तो सन्न रह गए. लोगों ने ग्रामीणों को और कोतवाली पुलिस को सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल शुभ नारायण को जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टर्स ने उसकी नाजुक हालत को देखते हुए वाराणसी रेफर कर दिया.

हत्या की इस वारदात से पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया. आनन-फानन में क्षेत्राधिकारी और अपर पुलिस अधीक्षक मौके पर पहुंचे और लोगों से पूछताछ शुरू की. फिलहाल पुलिस महावीर घाट की ओर जाने वाले सड़क पर लगे सीसीटीवी को खंगालने में जुटी है. अपर पुलिस अधीक्षक संजय कुमार ने बताया कि प्रथम दृष्टया कोई पुरानी रंजिश के तहत हत्या की वारदात को अंजाम दिया जा सकता है. फिलहाल पुलिस हर बिंदु को ध्यान में रखते हुए मामले की तफ्तीश में जुट गई है.

ये भी पढ़ें: बलिया: कोरोना पॉजिटिव आने के बाद रामगोविंद चौधरी के घर और गांव को किया गया सैनिटाइज

बलिया: कोतवाली क्षेत्र के गंगा घाट मार्ग पर महावीरघाट के पास गुरुवार देर शाम नकाबपोश बदमाशों ने बाइक सवार दो लोगों को गोली मार दी. इसमें एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरे व्यक्ति को गंभीर हालत में बीएचयू रेफर किया गया.

बांसडीह रोड थाना क्षेत्र के टकर्सन गांव के निवासी खेदन वर्मा की मृत्यु हो गई थी, जिनके दाह संस्कार से लौट रहे बाइक सवार मिंटू सिंह और शुभ नारायण वर्मा को बदमाशों ने गोली मार दी. फायरिंग के दौरान बाइक चला रहा शुभ नारायण वर्मा घायल होकर गिर गया, जबकि पीछे बैठा मिंटू सिंह बाइक से उतरकर भागने लगा. इस पर बदमाशों ने करीब 200 मीटर तक दौड़ाकर फिर से मिंटू सिंह पर फायर किया.

गोली लगने से मिंटू सिंह वहीं पर गिर गया और मौके पर ही मौत हो गई. घटना के बाद बदमाश बाइक लेकर फरार हो गए. दाह संस्कार से लौट रहे अन्य लोगों ने दोनों युवकों को लहूलुहान दिखा तो सन्न रह गए. लोगों ने ग्रामीणों को और कोतवाली पुलिस को सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल शुभ नारायण को जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टर्स ने उसकी नाजुक हालत को देखते हुए वाराणसी रेफर कर दिया.

हत्या की इस वारदात से पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया. आनन-फानन में क्षेत्राधिकारी और अपर पुलिस अधीक्षक मौके पर पहुंचे और लोगों से पूछताछ शुरू की. फिलहाल पुलिस महावीर घाट की ओर जाने वाले सड़क पर लगे सीसीटीवी को खंगालने में जुटी है. अपर पुलिस अधीक्षक संजय कुमार ने बताया कि प्रथम दृष्टया कोई पुरानी रंजिश के तहत हत्या की वारदात को अंजाम दिया जा सकता है. फिलहाल पुलिस हर बिंदु को ध्यान में रखते हुए मामले की तफ्तीश में जुट गई है.

ये भी पढ़ें: बलिया: कोरोना पॉजिटिव आने के बाद रामगोविंद चौधरी के घर और गांव को किया गया सैनिटाइज

Last Updated : Sep 10, 2020, 12:25 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.