बलियाः जिले के प्रभारी मंत्री अनिल राजभर ने सोमवार को बाढ़ राहत कार्यों का जायजा लिया. उन्होंने बैरिया विधानसभा क्षेत्र की हुकूम छपरा घाट पर हो रहे फ्लड फाइटिंग कार्यों में और तेजी लाने के निर्देश दिए. उनके साथ यूपी सरकार के ग्राम्य विकास राज्य मंत्री आनंद स्वरूप शुक्ल भी उपस्थित रहे. प्रभारी मंत्री ने बाढ़ राहत को लेकर जिला प्रशासन के साथ बैठक भी की.
बलिया में गंगा और सरयू नदी लगातार अपना रौद्र रूप दिखा रही है. जिला प्रशासन के अनुसार 36 से अधिक गांव बाढ़ की चपेट में हैं. प्रशासन द्वारा बाढ़ राहत कार्य युद्धस्तर पर कराए जा रहे हैं. इन कार्यों की समीक्षा और बाढ़ग्रस्त इलाकों का दौरा करने के लिए जिले के प्रभारी मंत्री अनिल राजभर मंगलवार को बलिया पहुंचे.
डाक बंगले में राज्य मंत्री आनंद स्वरूप शुक्ला और जिलाधिकारी के साथ मंत्रणा करने के बाद प्रभारी मंत्री बाढ़ क्षेत्र का निरीक्षण करने बैरिया तहसील क्षेत्र में पहुंचे. उन्होंने गंगापुर डकरा के समीप 1 माह से बंद पड़े कार्य का निरीक्षण किया. उन्होंने बाढ़ खंड विभाग के अधिकारियों से इस बारे में जानकारी ली. अधिकारियों को निर्देश दिया कि ठेकेदार की लापरवाही की जांच की जाए और दोषी पाए जाने पर कठोर कार्रवाई सुनिश्चित करें.
मंत्री ने मीडिया को बताया कि पिछले साल की तुलना में इस साल दोगुना पानी नदी में है, लेकिन अभी तक बाढ़ की भयावह स्थिति नहीं हुई है. सरकार ने समय से यूपी के बाढ़ प्रभावित जिलों में तैयारी शुरू कर दी थी. इसलिए सारी परिस्थितियां हमारे कंट्रोल में हैं. मुख्यमंत्री प्रदेश लेवल पर कंट्रोल रूम का निर्माण कर बाढ़ राहत की समीक्षा करते रहते हैं. प्रदेश सरकार ने बाढ़ प्रभावित जिलों का स्थाई समाधान करने में काफी हद तक सफलता प्राप्त कर ली है. जिस कारण इन इलाकों से होने वाले पलायन में 90 फ़ीसदी तक कमी आई है.