बलिया: राज्य महिला आयोग की सदस्य संगीता तिवारी अपने एक दिवसीय दौरे पर बलिया पहुंची. इस दौरे पर उन्होंने पीडब्ल्यूडी के गेस्ट हाउस में प्रोबेशन विभाग के अधिकारियों के साथ बातचीत की. जिले में पहुंची राज्य महिला आयोग की सदस्य ने महिलाओं के साथ भी वार्ता कर उनकी समस्याओं को जाना और उनका निस्तारण करने के निर्देश अधिकारियों को दिए.
इस मौके पर लोक निर्माण विभाग में उन्होंने कहा कि शासन की मंशा के अनुरूप अधिकारी महिला संबंधित समस्याओं के निस्तारण में तेजी ला रहे हैं. इस कारण आयोग के सामने महिला संबंधित समस्याएं कम प्रस्तुत हो रही हैं.
महिला संबंधी समस्याओं की संख्या हो रही है कम
- बुधवार को दोपहर बाद राज्य महिला आयोग की सदस्य संगीता तिवारी आजमगढ़ से बलिया पहुंची.
- अपने एक दिवसीय दौरे पर पहुंची संगीता तिवारी ने अधिकारियों से वार्ता की.
- पीडब्ल्यूडी के गेस्ट हाउस में प्रोबेशन विभाग के अधिकारियों और महिलाओं के साथ वार्ता की.
- संगीता तिवारी के सामने महिलाओं की समस्याओं से संबंधित आठ मामले प्रस्तुत हुए.
- इन मामले में से एक का मौके पर ही निस्तारण किया गया.
- राज्य महिला आयोग की सदस्य ने बाकी बचे सात मामलों को संबंधित विभागों के अधिकारियों को जल्द से जल्द निस्तारित करने के निर्देश दिए.
शासन ने महिलाओं की समस्याओं को दूर करने के लिए राज्य महिला आयोग का गठन किया है. प्रत्येक माह आयोग की एक सदस्य जिलों के दौरे पर जाती है. जहां महिला संबंधित समस्याओं को सुना जाता है और उसका हल निकाला जाता है. वर्तमान समय में महिला आयोग के सामने महिला संबंधी समस्याओं की संख्या कम हो रही है जिससे इस बात की पुष्टि हो रही है कि इस क्षेत्र में काम लगातार हो रहा है.
-संगीत तिवारी, सदस्य, राज्य महिला आयोग