बलिया: जनपद के रसड़ा तहसील क्षेत्र स्थित लखनेश्वरडिह प्राचीन शिव मंदिर में मंगलवार को करोना महामारी के नाश के लिए महायज्ञ का आयोजन किया गया.
इसके पूर्व श्रद्धालुओं ने तमसा नदी में स्नान कर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए भोले बाबा का जलाभिषेक किया. इस दौरान लखनेश्वरडिह मंदिर हर-हर महादेव के जयघोष से गूंज उठा.
लखनेश्वरडिह प्राचीन शिव मंदिर के परिसर में स्थित यज्ञशाला प्रांगण में मंगलवार को वैश्विक महामारी कोरोना से देश को बचाने के लिए पूर्व सैनिक विजय बहादुर चौधरी के संयोजन में विद्वान पंडित अनिल तिवारी, विनोद तिवारी, शंभूनाथ पांडेय के वैदिक मंत्रोचारण के साथ भव्य रूप से महायज्ञ का आयोजन किया गया.
संतों के मुताबिक आदिकाल से ही संपूर्ण महामारी या प्रलय काल से विश्व को भगवान शिव ही प्रसन्न होने पर बचा लेते हैं. भगवान शिव क्रोधित होने पर तांडव करने लगते हैं, जिससे संपूर्ण विश्व का नास हो जाता है. अतः भगवान शंकर ही इस महामारी से देश को मुक्ति दिला सकते हैं.
इस अवसर पर योगी स्वामी, लालबचन यादव, वीरेंद्र यादव, हरेंद्र साधु, राजवीर यादव, विजय यादव, अच्छेलाल गोड़, संजय शर्मा, माधव प्रसाद, बीरन राजभर, श्रीकांत, सत्यवीर आदि मौजूद रहे.