बलिया: सपा नेता व पूर्व मंत्री शिवपाल सिंह यादव ने बलिया में बुधवार को प्रेस वार्ता के दौरान कहा कि हम भगवान राम के आदर्शों पर चलने वाले लोग हैं. भगवान कृष्ण के आदर्शों पर चलने वाले लोग है. उन्होंने कहा कि वे मोमबत्ती लेकर नहीं चलेंगे. फिर लंका जलेगी. उन्होंने कहा कि इसी तरह से उत्पीड़न होगा और झूठे मुकदमे लिखे जाएंगे.
वहीं बीजेपी सांसद वरुण गांधी द्वारा अखिलेश यादव की तारीफ किए जाने पर शिवपाल यादव ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी को हटाने के लिए जो भी हमारे साथ आएगा हम उसका स्वागत करते हैं. यही नहीं राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा को केवल शुभकामना देने और तेलंगाना में केसीआर की रैली में अखिलेश यादव के शामिल होने पर कहा कि हमारी पार्टी का जो भी फैसला होगा वो मानेंगे. केसीआर की रैली में अखिलेश यादव के शामिल होने पर शिवपाल यादव ने कहा कि जरूरत पड़ी तो हम सबको इकट्ठा करेंगे. उन्होंने कहा कि बहुत पहले नारा दिया था कि जो भी भारतीय जनता पार्टी को हटाना चाहते हैं, वे सब लोग एक हों.
शिवपाल यादव ने कहा कि इस सरकार में जिन अधिकारियों को विकास का काम करना था, वो विकास के काम में नहीं लगे हैं. चुन-चुन कर विपक्ष के लोगों के खिलाफ मुकदमा लिखने, उत्पीड़न करने और बुलडोजर चलाने में लगे हैं. उन्होंने कहा कि वरुण गांधी अगर समाजवादी पार्टी में आना चाहते हैं तो उनका स्वागत है. किसी भी नेता की विचारधारा अगर समाजवादी पार्टी की विचारधारा से मिल रही है तो उसका स्वागत है. वहीं, ओमप्रकाश राजभर के समाजवादी पर लगातार हमले के सवाल पर शिवपाल यादव चुप्पी साधे रहे.
यह भी पढ़ें: शंकराचार्य निश्चलानंद ने बिहार के शिक्षामंत्री को बताया अज्ञानी, कहा- नागरिकता खत्म कर देनी चाहिए