बलिया : जिले में शुक्रवार को भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री कलराज मिश्र ने पार्टी कार्यालय में कार्यकर्ताओं को संबोधित किया. उन्होंने कहा कि देश में मोदी लहर पहले से तेज चल रही है और अब मतदाताओं ने भी देश के नेतृत्व की बागडोर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को देने का मन बना लिया हैं.
मोदी लहर पहले से तेज है
- बलिया से भाजपा प्रत्याशी वीरेंद्र सिंह मस्त ने शुक्रवार को अपना नामांकन दाखिल किया.
- उनके साथ सलेमपुर लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी रविंद्र कुशवाहा ने भी नामांकन दाखिल किया.
- नामांकन के बाद पार्टी कार्यालय में कलराज मिश्र ने कार्यकर्ताओं को संबोधित किया.
- उन्होंने कहा कि देश में मोदी लहर पहले से और प्रचंड चल रही है.
- जनसभाओं में लोगों का जनसैलाब उमड़ रहा है.
- हर कोई प्रधानमंत्री के तौर पर नरेंद्र मोदी को ही देखना चाहते हैं.
मीडिया से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा "मोदी जी के प्रति जन विश्वास और बढ़ा है. इसलिए चाहे महागठबंधन की पार्टियां हो और उनके मतदाता भी कह रहे हैं यदि प्रदेश का चुनाव होता तो गठबंधन के बारे में देखते, लेकिन देश का चुनाव है और देश के चुनाव के लिए मोदी जी की अतिरिक्त कोई दूसरा सुदृढ़ नेतृत्व नहीं कर सकता, इसलिए मोदी जी को ही प्रधानमंत्री बनाएंगे'