ETV Bharat / state

यह समाचार रोक दिया गया हैं. खबर छापने के बाद पत्रकार को मिली जान से मारने की धमकी - पत्रकार को जाने से मारने की मिली धमकी

बलिया जिले में खबर छापने के बाद एक पत्रकार को जान से मारने की धमकी मिली है. पत्रकार ने उपजिलाधिकारी को पत्र सौंपते हुए न्याय की मांग की है.

उप जिलाधिकारी को सौंपा गया पत्रक.
उप जिलाधिकारी को सौंपा गया पत्रक.
author img

By

Published : Jan 21, 2021, 11:39 AM IST

बलिया: जिले में पत्रकार रवि आर्य को जान से मारने की धमकी मिली है. पीड़ित पत्रकार ने उप जिला अधिकारी रसड़ा मोती लाल यादव से न्याय की गुहार लगाई है. उप जिलाधिकारी ने दोषी के खिलाफ कार्रवाई करने की बात कही है.

उप जिलाधिकारी को सौंपा गया पत्रक.
उप जिलाधिकारी को सौंपा गया पत्रक.

बीएसए ने किया था निलंबित
भारतीय पत्रकार संघ के तहसील इकाई रसड़ा के अध्यक्ष रवि आर्य काे एक निलंबित सहायक अध्यापक ने जान से मारने की धमकी दी है. दरअसल, रसड़ा पूर्व माध्यमिक विद्यालय के प्रभारी प्रधानाचार्य तेज प्रताप सिंह काे रसड़ा ब्लाॅक के समस्त शिक्षकाें की सेवा पुस्तिका काे कथित रुप से अपने कब्जे में रखकर शासनादेश एवं विभागीय आदेशाें की खुलेआम धज्जियां उड़ाने पर बीएसए ने निलंबित किया था.

बीएसए बलिया बंशीधर श्रीवास्तव ने तेज प्रताप सिंह के खिलाफ विभागीय कार्रवाई के साथ-साथ रसड़ा थाने में प्राथमिकी दर्ज कराने के आदेश दिए थे. आदेश मिले पूरे एक महीने बीत चुके हैं, लेकिन बीईओ ने रसड़ा खाने में एफआईआर दर्ज नहीं कराया. इस संदर्भ में पत्रकार रवि आर्य ने खबर चलाई. खबर से तिलमिलाकर तेज प्रताप सिंह ने रवि आर्य को जान से मारने की धमकी दी.

एसडीएम से लगाई न्याय की गुहार
पत्रकार रवि आर्य ने रसड़ा उपजिलाधिकारी काे पत्रक साैंपकर न्याय की गुहार लगाई है. पत्र में लिखा है कि दाेपहर लगभग एक बजे उत्तरी पुलिस चाैकी के पास अपने पत्रकार मित्र सुमित गुप्ता, उमाकांत विश्वकर्मा व अख्तर अली के साथ चाय पी रहे थे, तभी तेज प्रताप सिंह वहां आए और अमर्यादित शब्दाें का प्रयाेग करने लगे. तेज प्रताप ने कहा कि खबर क्याें चलाये हाे, बहुत बड़े पत्रकार हो या बहुत बड़े नेता हो.

निलंबित अध्यापक ने गाली-गलाैज करने के साथ ही जाते जाते पत्रकार काे जान से मारने की धमकी दे डाली. मामला जैसे ही एसडीएम के संज्ञान में आया ताे उन्हाेंने तत्काल रसड़ा थानाध्यक्ष काे निर्देशित किया कि इस प्रकरण पर तत्काल जांच कर कार्रवाई की जाए. वहीं थाना प्रभारी साैरभ कुमार राय जांच पड़ताल कर रहे हैं.

बलिया: जिले में पत्रकार रवि आर्य को जान से मारने की धमकी मिली है. पीड़ित पत्रकार ने उप जिला अधिकारी रसड़ा मोती लाल यादव से न्याय की गुहार लगाई है. उप जिलाधिकारी ने दोषी के खिलाफ कार्रवाई करने की बात कही है.

उप जिलाधिकारी को सौंपा गया पत्रक.
उप जिलाधिकारी को सौंपा गया पत्रक.

बीएसए ने किया था निलंबित
भारतीय पत्रकार संघ के तहसील इकाई रसड़ा के अध्यक्ष रवि आर्य काे एक निलंबित सहायक अध्यापक ने जान से मारने की धमकी दी है. दरअसल, रसड़ा पूर्व माध्यमिक विद्यालय के प्रभारी प्रधानाचार्य तेज प्रताप सिंह काे रसड़ा ब्लाॅक के समस्त शिक्षकाें की सेवा पुस्तिका काे कथित रुप से अपने कब्जे में रखकर शासनादेश एवं विभागीय आदेशाें की खुलेआम धज्जियां उड़ाने पर बीएसए ने निलंबित किया था.

बीएसए बलिया बंशीधर श्रीवास्तव ने तेज प्रताप सिंह के खिलाफ विभागीय कार्रवाई के साथ-साथ रसड़ा थाने में प्राथमिकी दर्ज कराने के आदेश दिए थे. आदेश मिले पूरे एक महीने बीत चुके हैं, लेकिन बीईओ ने रसड़ा खाने में एफआईआर दर्ज नहीं कराया. इस संदर्भ में पत्रकार रवि आर्य ने खबर चलाई. खबर से तिलमिलाकर तेज प्रताप सिंह ने रवि आर्य को जान से मारने की धमकी दी.

एसडीएम से लगाई न्याय की गुहार
पत्रकार रवि आर्य ने रसड़ा उपजिलाधिकारी काे पत्रक साैंपकर न्याय की गुहार लगाई है. पत्र में लिखा है कि दाेपहर लगभग एक बजे उत्तरी पुलिस चाैकी के पास अपने पत्रकार मित्र सुमित गुप्ता, उमाकांत विश्वकर्मा व अख्तर अली के साथ चाय पी रहे थे, तभी तेज प्रताप सिंह वहां आए और अमर्यादित शब्दाें का प्रयाेग करने लगे. तेज प्रताप ने कहा कि खबर क्याें चलाये हाे, बहुत बड़े पत्रकार हो या बहुत बड़े नेता हो.

निलंबित अध्यापक ने गाली-गलाैज करने के साथ ही जाते जाते पत्रकार काे जान से मारने की धमकी दे डाली. मामला जैसे ही एसडीएम के संज्ञान में आया ताे उन्हाेंने तत्काल रसड़ा थानाध्यक्ष काे निर्देशित किया कि इस प्रकरण पर तत्काल जांच कर कार्रवाई की जाए. वहीं थाना प्रभारी साैरभ कुमार राय जांच पड़ताल कर रहे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.