ETV Bharat / state

बलिया : जांच अधिकारी पर लगाया खानापूर्ति करने का आरोप - Development work in Ballia

बलिया जिले के नगर विकास खंड के देवदिया ग्राम सभा में चल रहे विकास कार्यों को लेकर धांधली की शिकायत पर एक जांच दल जांच करने पहुंचा. जांच के दौरान शिकायत सही पाई गई, जिसके बाद प्रधान को ठीक से काम करने के लिए कहा गया.

बलिया न्यूज, Balia news
जांच अधिकारी पर खानापूर्ति करने का आरोप
author img

By

Published : Dec 30, 2020, 8:18 AM IST

Updated : Dec 30, 2020, 8:59 AM IST

बलिया: बलिया जिले के नगर विकास खंड क्षेत्र के देवदिया ग्राम सभा के संदीप यादव ने मुख्य विकास अधिकारी को मंगलवार के दिन शपथपत्र के साथ एक शिकायती पत्र दिया गया था. जिसमें ग्राम सभा में विकास कार्यों में अनियमितता व पात्र व्यक्तिओं को आवास न देने के संबंध में जांच की मांग की गई थी. शिकायत के बाद जिला विकास अधिकारी ने एक टीम गठित कर जांच कराई.

शिकायतकर्ता ने बताया कि हमारे ग्राम सभा में जांच हुई है, लेकिन अधिकारी केवल मेरे द्वारा दिया गया पत्र ही लेकर आए थे. उनके पास अन्य कोई कागज नहीं था. हम यह जानने का पूरा हक रखते हैं कि किस काम में कितनी लागत है? उसका मानक क्या है? हालांकि अधिकारियों ने कुछ चीजों की सही जांच की है. प्रधान को मौखिक रूप से कहा गया है कि निर्माण कार्य में सही सामग्री का प्रयोग किया जाए.

फोन पर बातचीत में जांच टीम के नोडल अधिकारी ने बताया कि जांच से शिकायतकर्ता संतुष्ट है. वहीं शिकायतकर्ता का कहना है कि जांच अधिकारी जांच के नाम पर केवल खानापूर्ति कर चले गए और वह इस जांच से संतुष्ट नहीं है.

शिकायतकर्ता संदीप यादव द्वारा यह बताया गया कि मेरे द्वारा शपथ पत्र देकर अपने गांव सभा में हो रहे कार्यों की जांच कराने के लिए मुख्य विकास अधिकारी बलिया से शिकायत की गई थी. जिस पर जिले से 3 सदस्यीय टीम काम की जांच के लिए आई हुई थी. लेकिन जांच अधिकारी कोई बिल या संबंधित दस्तावेज लेकर नहीं आए थे. शिकायतकर्ता ने बताया दो-दो नाली का निर्माण 2017-18 में कराया गया है. जिसमें 25-25 हजार एवं 27-27 हजार रुपये धांधली पकड़ी गई है.

बलिया: बलिया जिले के नगर विकास खंड क्षेत्र के देवदिया ग्राम सभा के संदीप यादव ने मुख्य विकास अधिकारी को मंगलवार के दिन शपथपत्र के साथ एक शिकायती पत्र दिया गया था. जिसमें ग्राम सभा में विकास कार्यों में अनियमितता व पात्र व्यक्तिओं को आवास न देने के संबंध में जांच की मांग की गई थी. शिकायत के बाद जिला विकास अधिकारी ने एक टीम गठित कर जांच कराई.

शिकायतकर्ता ने बताया कि हमारे ग्राम सभा में जांच हुई है, लेकिन अधिकारी केवल मेरे द्वारा दिया गया पत्र ही लेकर आए थे. उनके पास अन्य कोई कागज नहीं था. हम यह जानने का पूरा हक रखते हैं कि किस काम में कितनी लागत है? उसका मानक क्या है? हालांकि अधिकारियों ने कुछ चीजों की सही जांच की है. प्रधान को मौखिक रूप से कहा गया है कि निर्माण कार्य में सही सामग्री का प्रयोग किया जाए.

फोन पर बातचीत में जांच टीम के नोडल अधिकारी ने बताया कि जांच से शिकायतकर्ता संतुष्ट है. वहीं शिकायतकर्ता का कहना है कि जांच अधिकारी जांच के नाम पर केवल खानापूर्ति कर चले गए और वह इस जांच से संतुष्ट नहीं है.

शिकायतकर्ता संदीप यादव द्वारा यह बताया गया कि मेरे द्वारा शपथ पत्र देकर अपने गांव सभा में हो रहे कार्यों की जांच कराने के लिए मुख्य विकास अधिकारी बलिया से शिकायत की गई थी. जिस पर जिले से 3 सदस्यीय टीम काम की जांच के लिए आई हुई थी. लेकिन जांच अधिकारी कोई बिल या संबंधित दस्तावेज लेकर नहीं आए थे. शिकायतकर्ता ने बताया दो-दो नाली का निर्माण 2017-18 में कराया गया है. जिसमें 25-25 हजार एवं 27-27 हजार रुपये धांधली पकड़ी गई है.

Last Updated : Dec 30, 2020, 8:59 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.