बलिया: जिले में इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी की स्थापना दिवस के मौके पर 52 किन्नरों में राशन सामग्री वितरित किया गया. राशन वितरण का कार्यक्रम शहर के मुरली मनोहर टाउन इंटर कॉलेज के मनोरंजन हॉल में हुआ.
किन्नर अनुष्का चौबे ने कहा कि इस लॉक डाउन के चलते विभिन्न कार्यक्रमों पर रोक है. इस मुश्किल घड़ी में रेड क्रॉस सोसाइटी और समाजसेवियों की मदद से राशन सामग्री प्राप्त हो रही है. ईश्वर से प्रार्थना है कि जल्द से जल्द इस कोरोना वायरस पर काबू पाने के लिए वैक्सीन की खोज कर ली जाए.
इस मौके पर उप जिलाधिकारी अश्विनी कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि आज भारतीय रेड क्रॉस सोसाइटी का स्थापना दिवस है. इसी अवसर पर जिले के किन्नरों को राशन सामग्री वितरित कर उनकी मदद की गई.