बलिया: सहायक जिला पंचायत राज्य अधिकारी गुलाब सिंह ने बताया कि सोमवार को हो रहे त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में 25,13,271 मतदाता प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करेंगे. इनके लिए रविवार शाम ब्लॉक मुख्यालयों से बैलट पेपर बॉक्स और चुनाव सामग्री लेने के बाद कर्मचारी और जवानों को उनके बूथ स्थल पर तैनात कर दिया गया.
इसे लेकर मुख्यालयों पर गहमागहमी का माहौल बना रहा. 17 ब्लाॅकों में होने वाले चुनाव में 1451 मतदान केंद्र एवं 3919 मतदान स्थल बनाए गए हैं. शांतिपूर्वक एवं निष्पक्ष चुनाव कराने के लिए सीआरपीएफ की दो कंपनी सहित 12,000 से अधिक जवानों की तैनाती की गई है.
यह भी पढ़ें : अवैध असलहे के साथ चार अभियुक्त गिरफ्तार
बिहार की सीमा से सटे गांवों के बूथों पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम
उन्होंने बताया कि प्रशासन की पूरी निगाहें अतिसंवेदनशील बूथों पर होगी. साथ ही बिहार की सीमा से सटे गांवों के बूथों पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं. गड़वार विकासखंड में 63 ग्राम पंचायत एवं 74 क्षेत्र पंचायत सदस्यों के लिए मतदान होंगे. बेरुआरबारी विकासखंड में 38 ग्राम प्रधान 63 क्षेत्र पंचायत सदस्यों के चयन के लिए मत डाले जाएंगे.
28067 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करेंगे मतदाता
सहायक जिला पंचायत राज अधिकारी गुलाब सिंह ने बताया कि जनपद में कुल 28,067 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला सोमवार को जनता आपने मताधिकार का प्रयोग कर करेगी.