बलिया: कोतवाली क्षेत्र के न्यू बेहरी इलाके में जिला प्रशासन ने छापेमारी की, जहां एक रिहायशी मकान से अवैध पटाखों का जखीरा बरामद हुआ. बरामद पटाखों की कीमत लाखों में बताई जा रही है. फिलहाल मकान का स्वामी मौके से फरार है. सिटी मजिस्ट्रेट की नेतृत्व में की गई इस छापेमारी से हड़कम्प मच गया. प्रशासनिक अधिकारियों ने अवैध पटाखों को कब्जे में लेकर सीज कर दिया.
ये भी पढ़ें: धनतेरस पर 14 साल बाद कुछ इस तरह भरी सूनी गोद, जानिए क्या है पूरा मामला
सिटी मजिस्ट्रेट बृजकिशोर दुबे ने बताया कि एजाज अहमद नाम का व्यक्ति है, जिसके खिलाफ पूर्व में भी कार्रवाई की जा चुकी है. एक मामला विचाराधीन है. उसकी न्यू जलालपुर में दुकान है, जहां भंडारण है. इसके अलावा यह भी जानकारी हुई कि उसने अपने घर में काफी मात्रा में पटाखा स्टोर करके रखा हुआ है, जिसके बाद हम लोग यहां आवास पर पहुंचे तो भारी मात्रा में अवैध पटाखा बरामद हुआ.
गोदाम में रखे हुए पटाखों को सीज कर कार्रवाई की जा रही है. आवासीय इलाके में इस तरह का भंडारण नहीं किया जा सकता. यह पूरे तरीके से गैरकानूनी है.
-बृजकिशोर दुबे, सिटी मजिस्ट्रेट